आदेश का उल्लंघन, खोले जा रहे निजी स्कूल और कोचिंग संस्थान


::: प्रशासन की नजरों से बचने के लिए बच्चों को स्कूली ड्रेस में नहीं बुलाया जाता


मोतिहारी:--पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के हरनाथपुर स्थित एसएस पब्लिक कोचिंग सेंटर में विद्यालय के पीछे कक्षा एक से 10 तक की कोचिंग क्लास संचालित मिलीं। कोचिंग सेन्टर संचालकों को मोतिहारी डीएम के आदेश का कोई असर नहीं दिख रहा। शीतलहर व ठंड का प्रकोप को देखते हुए सभी सरकारी व निजी विद्यालयों में एक से 12वीं वर्ग के छात्रों के पठन पाठन कार्य 16 जनवरी तक स्थगित कर दिया गया है। हालाँकि सभी सरकारी विद्यालयों में बच्चों के पठन पाठन कार्य स्थगित है। मगर कोचिंग सेन्टर संचालक इस आदेश का पालन नहीं करते दिख रहे हैं। कोचिंग सेन्टर चालू रहने से कड़ाके की इस ठंडी के मौसम में बच्चों को ठिठुर कर सुबह शाम पढ़ने जाने को विवश हैं। जिससे बच्चों के सेहत पर प्रतिकुल असर पड़ने लगा है। कोचिंग में पढ़ रहे बच्चों ने बताया कि समय पर नहीं पहुँचने से क्लास छूट जाएगा। जिससे उन लोगों को हानि हो जायगी। वहीं अभिभावकों ने बताया कि ठंड में भी बच्चों को समय पर कोचिंग भेजना उनकी मजबूरी है। उन लोगों ने कहा कि कोचिंग नहीं भेजने पर आर्थिक हानी के साथ साथ बच्चों की बढ़ाई भी प्रभावित हो जाएगा।

  

Related Articles

Post a comment