मुंगेर जिला का नाम और मान बढ़ाया विशाल मजूमदार। परिवार में खुशी का माहौल, लोगों ने दी बधाई।

मुंगेर/बिहार।


विश्वमोहन कुमार विधान।


मुंगेर जिला अन्तर्गत पुरबसराय  निवासी  प्रदेश जदयू के वरिष्ठ नेता और मुंगेर विधिज्ञ संघ के अधिवक्ता मनोरंजन मजुमदार के छोटे पुत्र युवा अधिवक्ता विशाल मजुमदार ने यूजीसी द्वारा आयोजित नेट की इस वर्ष 2024 के विधि विषय की परीक्षा में 98.62 परसेंटाइल अंक लाकर मुंगेर जिला का गौरव और मान बढ़ाया है अपने परिवार का भी नाम रौशन किया है।विशाल मजुमदार ने राष्ट्रीय स्तर परीक्षा उत्तीर्ण कर नेशनल विश्वविद्यालय,इलाहाबाद से एलएलबी की परीक्षा उत्तीर्ण किया था।राष्ट्रीय स्तर पर क्लैट की परीक्षा में 18वां रैंक प्राप्त कर भारत का एक नम्बर रैंक वाले नेशनल ला यूनिवर्सिटी बेंगलुरु से एलएलएम की डिग्री सर्वोच्च न्यायालय के सम्मानीय मुख्य न्यायाधीश श्री डी0 वाई0 चन्द्रचुड़ साहब के कर-कमलों द्वारा भी प्राप्त किया है।विशाल मजुमदार ने अनेकों राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय संस्थानों के सेमिनार में भाग लेकर अव्वल स्थान भी पाया है।अब नेट परीक्षा विधि विषय से उत्तीर्ण होने पर सहायक प्रोफेसर बनने और पीएचडी में नामांकन के लिये यूजीसी ने योग्य करार दिया।विशाल के पिता मनोरंजन मजुमदार ने अपने पुत्र के लगातार मिल रहे शानदार सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे अपने पुत्र पर काफी गर्व है।मुंगेर जिला के पूर्व जदयू अध्यक्ष सह प्रदेश सचिव संतोष सहनी,राजद के वरीय नेता मंटू शर्मा सहित अनेकों राजनैतिक एवं सामाजिक संस्थानों के लोगों ने विशाल मजुमदार को हार्दिक बधाई देते हुए उज्वल भविष्य की कामना किया है।

  

Related Articles

Post a comment