लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को ले स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को मतदान के लिए किया जाएगा जागरूक।


उच्च विद्यालय के छात्र छात्राओं एवम समाज कल्याण विभाग की आंगनवाड़ी सेविकाओं को मतदाता जागरूकता अभियान को ले कराया गया मॉकड्रिल।



अश्वनी कुमार, समस्तीपुर



समस्तीपुर (हसनपुर) - लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को ले मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किए जाने को ले भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के आलोक में स्वीप कार्यक्रम के तहत स्थानीय न्यू इंडिया सुगर मिल्स उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं की बीच जागरूकता अभियान चलाकर उनसे अपने अभिभावकों एवम समाज के अन्य लोगों को भी मतदान के प्रति जागरूक  करने का आह्वान किया गया। साथ ही बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग की आंगनवाड़ी सेविकाओं को भी स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान से जोड़ते हुए उनसे अपने अपने पोषक क्षेत्र के मतदाताओं को आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को ले मतदान के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया गया। इस अभियान के तहत प्रखंड विकास पदाधिकारी हसनपुर जय किशन के द्वारा संबंधित आंगनवाड़ी सेविकाओं को मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरूक किए जाने को ले मॉकड्रिल अभ्यास कराया गया। मौके पर उच्च विद्यालय के छात्र छात्राओं के अलावा संबंधित केंद्रों की आंगनवाड़ी सेविकाएं एवम महिला पर्यवेक्षिकाएं मौजूद थी।

  

Related Articles

Post a comment