वी वी आई टी-कैम्पस प्लेसमेंट सम्पन्न - दश चयनित

पूर्णियाॅ - कोशी क्षेत्र की एक अग्रणीय अभियंत्रण महाविद्यालय  विद्या विहार इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट विभाग द्वारा दो दिवसीय प्लेसमेंट कार्यक्रम का आयोजन  21 एवं 22 नवंबर को किया गया जिसमें हिन्दुस्तान की एक नामचीन कंपनी *एच सी एल - स्मार्ट ब्रेन* ने हिस्सा लिया। एच सी एल - *स्मार्ट ब्रेन* के पदाधिकारी गण एवं एच आर श्री आनंद पाण्डे ने इच्छुक अभ्यर्थियों से दश छात्र छात्राओं का चयन कर ऑफर लेटर दिया जिसमें बी टेक सी एस ई ब्रांच से जतीन कुमार, समीक्षा सिन्हा, अमीशा अंशु, अमृत ज्ञान, प्राची कुमारी और बी सी ए ब्रांच से शैलेश कुमार, रीतिक कुमार सिन्हा, नफीसा प्रवीण, प्रीती कुमारी और तनुश्री सान्याल सम्मिलित हैं। ये सभी छात्र छात्राएं अपनी पढ़ाई पूरी कर कंपनी में अपना योगदान देंगे।

विदित हो कि विद्या विहार इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एक अग्रणीय अभियंत्रण महाविद्यालय है जहां बी टेक के साथ साथ बी सी ए और बी बी ए की भी पढ़ाई उच्च कोटि की होती है और इस वजह से बहुत सारी नामचीन कंपनियां यहां के कैम्पस प्लेसमेंट्स में शिरकत करती हैं और अच्छे पेकेज पर नियुक्तियां देती हैं।

चयनित छात्र छात्राओं ने वी वी आई टी कैम्पस प्लेसमेंट में अच्छी अच्छी कंपनियों को लाने के लिए सचिव श्री राजेश चन्द्र मिश्र की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं साधुवाद दिया। इस अवसर पर अध्यक्ष श्री रमेश चन्द्र मिश्र, निदेशक श्री अशेश्वर यादव, प्राचार्य डॉ.मनीष कुमार, उपप्राचार्य डॉ.रवि शंकर मिश्र एवं श्री अभिषेक प्रशुन, डीन डॉ.विजय कुमार मंडल और ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट ऑफिसर ई.अभिशेक कुमार ने चयनित छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

  

Related Articles

Post a comment