नारी सुरक्षा सम्मान और जिले के विकास के लिए सीता सखी के रूप में करती रहूंगी काम : मालती सिंह

सीतामढ़ी से अविनाश कुमार की रिपोर्ट

चुनाव में हार हुई है, लेकिन सीतामढ़ी के विकास के लिए जो मुद्दा लेकर लोगो के बीच गई थी, उसे लेकर अनव्रत आवाज उठाती रहूंगी। उक्त बातें नगर निगम चुनाव में हार के बाद मेयर प्रत्याशी सह सीता सखी मालती सिंह शहर स्थित आपने आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कही। मालती ने कहा कि मेरा मुद्दा जिले के विकास और आगे होने वाले विकास कार्यों को लेकर था। जिसे जनता ने नकार दिया है। चुनाव में जनता धर्म के आधार पर प्रत्याशियों के बहकावे में आ कर अपना वोट किया। जिसकी किसी भी जिले के विकासशील राजनिति के लिए कोई आवश्यकता है। इस दौरान मालती ने सीता सखी को संस्थान के रूप में रजिस्टर्ड कर आगे समाज को जागरूक करने और महिलाओं के अधिकार के लिए आवाज उठाने की घोषणा की। मालती ने बताया की अब उनका एक मात्र उद्देश्य समाज को जागरूक करना है। ताकि आने वाले किसी भी चुनाव में समाज जातीय और धार्मिक कुरीतियों से कही ऊपर उठ विकास के नाम पर अपना मतदान करें। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में जनता के बीच जा उन्हे कई बाते सिख और जानने के लिए मिली, की नेता या प्रत्याशी कि तरह भोलीभाली जनता को को बेवकूफ बना विकास और स्वास्थ्य समाज के मुद्दे से भटका पैसे, शराब, जात धर्म के नाम पर अपना वोट बैंक बनाते है। जिसका खामियाजा जनता को पांच साल विकास कार्यों से अवरुद्ध होकर चुकना होता है। मौके पर मिथलेश कुमार, संजीव कुमार सिंह, अमरेंद्र राय, डॉ नवल प्रसाद यादव, राम सुरेश तिवारी, अवधेश यादव, केशव, सत्यप्रकाश, अमृतांशु सिंह राजपूत, विशाल सिंह समेत अन्य मौजूद थे।

  

Related Articles

Post a comment