पढ़ेंगे पढ़ाएंगे मुज़फफरपुर को आगे बढ़ाएंगे : एक प्रयास मंच


Reporter/Rupesh Kumar


मुजफ्फरपुर : शनिवार को एक प्रयास मंच के द्वारा अपने शहर मुजफ्फरपुर के चंद्रलोक गुमटी स्लम बस्ती मे स्कूल मे नामांकन के लिए प्रवेशोत्सव जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया  मंच के संस्थापक संजय रजक ने कहा कि शिक्षा के बिना मनुष्य का जीवन अधूरा है इसलिए हर व्यक्ति को शिक्षित होना बहुत ही जरूरी है और शिक्षित व्यक्ति ही देश के निर्माण में सहयोग कर सकते है . मंच के द्वारा लगातार अपने शहर में शिक्षा जागरूकता,नाटक,लोकगीत,पठन समाग्री देकर जागरुक किया जाता है वर्तमान समय मे शिक्षा विभाग बिहार सरकार के द्वारा 1अप्रैल से 30 जून तक प्रवेशोत्सव विशेष नामांकन अभियान कार्यक़म का आयोजन किया जा रहा जिसमें एक प्रयास मंच भी सरकार के इस अभियान में साथ है और इस अभियान को सफल बनाने के लिए प्रवेशोत्सव पर आधारित " देख शुरू भइले बा ऐडमिसन,आइल नाम लिखावे वाला सीजन " लोकगीत के द्वारा शहर के स्लम बस्ती  व अन्य बस्ती में जाकर जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहे है ताकि कोई भी बच्चा स्कूल से बाहर न रहे कोई भी बच्चा अशिक्षित ना रहे ये भी बच्चे पढ़े और अपने साथ ,परिवार, समाज ,देश का नाम रौशन करे. जागरूकता अभियान के बाद बच्चो का नामांकन भी कराया जायेगा . साथ ही मै संजय रजक अपने मंच के माध्यम से शहर के समाजिक संगठन, सामाजिक व्यक्ति व अन्य लोगो से एक अपील करता हूँ कि आप लोग भी आगे आकर बच्चो का स्कूल मे नामकन कराये ताकि अपने शहर मुज़फफरपुर के सभी बच्चे पढ़े और सभी बच्चे आगे बढे.कार्यक्रम साहिल,गोविंद, सोनू, प्रिंस, रिया, सीता व बस्ती के लोग  उपस्तिथ थे.

  

Related Articles

Post a comment