समस्तीपुर जिला राजद का कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित



अश्वनी कुमार, समस्तीपुर 


समस्तीपुर : नगर भवन में जिला राजद के तत्वावधान में "कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन" आयोजित किया गया l कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के मंत्री ललित यादव , पूर्व मंत्री सह राजद के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक , पूर्व मंत्री अशोक सिह, विधान पार्षद मोo कारी सोहैब , विधायक बागी वर्मा , विधायक रेखा पासवान , पूर्व विधान पार्षद सह राजद जिलाध्यक्ष रोमा भारती, पूर्व विधायक सुनील कुमार पुष्पम , पूर्व विधायक अशोक प्रसाद वर्मा , आपदा के प्रदेश अध्यक्ष पी.के.चौधरी तथा झुग्गी झोपड़ी के प्रदेश अध्यक्ष संतोष भारती ने दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया l अपने सम्बोधन के दौरान बिहार सरकार के मंत्री ललित यादव ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल हो चुकी है इसलिए देश की सम्पत्तियों को बेचा जा रहा है। आज अगर लोग जागरूक नहीं हुये तो कल पूरे देश को इससे भारी नुकसान उठाना पडेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार तेज़ी से विकास कर रहा है और बिहार का विकास आने वाले समय में पूरे देश के लिए माॅडल होगा। देश में गुजरात माडल की नहीं बल्कि बिहार माडल की आवश्यकता है।  सीएम नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के काम से पुरे देश में बिहार का नाम गौरवान्वित हो रहा है। भाजपा केवल नफरत की सियासत करती है उसे देश के विकास से कोई मतलब नहीं है। हमारा देश नफरत से नहीं बल्कि मुहब्बत से आगे बढेगा। अनेकता में एकता की जो खुबसूरती हमारे देश में है वह संसार के किसी भी हिस्से में देखने को नहीं मिलती है और यही हमारे देश की असल ताकत है जिसे कभी कोई समाप्त नहीं कर सकेगा। अपने सम्बोधन के क्रम में पूर्व मंत्री सह राजद के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने कहा कि देश में बेरोजगारी तथा महंगाई बढ़ रही है l शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल रहा है l किसानो को उपज का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है l केंद्र सरकार नफरत की राजनीति कर रही है । मोदी सरकार केंद्रीय जांच एजेंसियों C.B.I/E.D/I.T का दुरूपयोग अपने राजनीतिक विरोधियो के खिलाफ कर रही है । यह लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत नहीं है l प्रधानमंत्री मोदी तथा गृह मंत्री अमित शाह के अहंकार के कारण राजनीति का स्तर काफी नीचे चला गया है । ओछेपन की राजनीती हो रही है । यह भाजपा व केंद्र सरकार की सड़ी-गली मानसिकता का परिचायक  है । भाजपा का मुखर विरोधी होने और मोदीजी के समक्ष घुटने नहीं टेकने के कारण लालुजी और उनके परिवार को परेशान किया गया । भाजपा व केंद्र सरकार के द्वारा लोकतंत्र को समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है । ऐसा प्रतीत होता है की देश अब तानाशाह की ओर बढ़ रहा है l  C.B.I तो केन्द्र के भाजपा सरकार की तोता बनके रह गयी l  यह लोकतंत्र के लिए शुभ नहीं हैं l  लोकतंत्र व संविधान को बचाने के लिए राजद का संघर्ष आगे भी अनवरत जारी रहेगा l उन्होंने दावा किया कि केन्द्र की मोदी सरकार अब चंद दिनों की मेहमान है l मोदी सरकार की उल्टी गिनती प्रारम्भ हो गयी तथा आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा 100 की आकड़ा भी पार नहीं कर पायेगी l वर्ष  2024 के चुनाव के उपरांत देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनना तय है l कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधान पार्षद सह राजद जिलाध्यक्ष रोमा भारती, संचालन जिला प्रधान महासचिव विपीन सहनी तथा धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष ललन यादव ने किया l कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन को  बिहार सरकार के मंत्री ललित यादव , पूर्व मंत्री सह राजद के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक , पूर्व मंत्री अशोक कुमार सिह, विधान पार्षद मोo कारी सोहैब , विधायक बागी वर्मा , विधायक रेखा पासवान , पूर्व विधान पार्षद सह राजद जिलाध्यक्ष रोमा भारती, पूर्व विधायक सुनील कुमार पुष्पम , पूर्व विधायक अशोक प्रसाद वर्मा , आपदा के प्रदेश अध्यक्ष पी.के.चौधरी तथा झुग्गी झोपड़ी के प्रदेश अध्यक्ष संतोष भारती, प्रदेश महासचिव फैजुर रहमान फैज , प्रदेश महासचिव अशोक राय,  प्रदेश महासचिव राजेन्द्र सहनी, प्रदेश सचिव विनोद कुमार राय, जिला प्रधान महासचिव विपीन सहनी, जिला उपाध्यक्ष चंद्रिका सिह, मोo अरमान सदरी, प्रांतीय नेता संजीव कुमार राय, श्याम कुशवाहा , प्रभु नारायण राय, लालबहादुर पंडित , सदानंद झा , चंदन प्रसाद , सत्यविंद पासवान , रामविनोद पासवान , जितेन्द्र सिंह चंदेल , रामवरण महतो , ललन यादव , राजेन्द्र राम, विश्वनाथ राम, राजेश्वर महतो , मोo रिज्जू इस्लाम उर्फ बाबा , मोo नसीम अब्दुल्लाह , शत्रुध्न यादव , राजेन्द्र साह, धर्मेन्द्र राय, प्रमुख सुरेश राय, पूर्व प्रमुख अनीता राय, मोo तबरेज, मोo फैयाज,  तारकेश्वरनाथ गुप्ता , राकेश कुमार ठाकुर समेत हजारो की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे l

  

Related Articles

Post a comment