

बिहार कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में बक्सर पहुंचे युवा जदयू प्रदेश अध्यक्ष का कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत, पार्टी को मजबूती प्रदान करने के दिये मूल मंत्र।
- by Raushan Pratyek Media
- 28-Jun-2023
- Views
रिपोर्ट - सुमंत सिंह, बक्सर।
बक्सर - लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी घटक दलों द्वारा अपनी -अपनी राजनीतिक जमीन की तलाश पूरे जोश - खरोस के साथ शुरू कर दी गई है, जिसके लिए हर स्तर से सभी पार्टियां पूरी तरह से प्रयासरत दिखने लगी है ताकि लोकसभा में अपनी ज्यादा से ज्यादा मजबूत दावेदारी पेश किया जा सके। इसी कड़ी में जदयू द्वारा पूरे बिहार में अपने युवा कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कर पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूती प्रदान करने को लेकर पूरी तरह से कवायत शुरू कर दी गई है। जिसके तहत आज बक्सर जिले में युवा जनता दल यू बिहार कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता युवा जदयु के प्रदेश महासचिव आजाद सिंह राठौर ने किया एवं संचालन कर्ता के रूप में श्याम जी वर्मा प्रदेश सचिव युवा ने किया। संवाद कार्यक्रम में पहुंचे युवा जनता दल यूनाइटेड बिहार के नव-मनोनीत प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत करते हुए उन्हें महर्षि विश्वामित्र तथा श्रीरामचंद्र भगवान का तैलचित्र तथा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। वही बक्सर जिला अतिथिगृह में आयोजित संवाद कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष द्वारा कार्यकर्ताओं को पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूती प्रदान करने के मूलमंत्र दिए गए तथा सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओ को जन जन तक पहुंचाने को लेकर रणनीतियो पर भी चर्चाएं हुई।
वही प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल ने विश्वामित्र की तपोभूमि एवम श्री रामचन्द्र की शिक्षा स्थली आगमन पर कार्यकर्ताओ के साथ उन्होंने सर्वप्रथम बाबू वीर कुँवर सिंह जी की मूर्ति पर मल्यार्पण किया। तत्पश्चात जिला अतिथि गृह के सभागर में युवा संवाद कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य रूप से जदयू के जिला महासचिव जीतेंद्र सिंह, विमलेंद्र कुमार पांडे, रोहित ओझा, संटु पटेल, राहुल सिंह,संदीप ठाकुर, मोहित कुशवाहा, पप्पू पटेल, उमेश पटेल, विवेक कुमार,मुक्ति नारायण पांडे, रविकांत कुशवाहा, शंकर दयाल, चंदन पटेल, संतोष मिश्रा, प्रदीप गुप्ता समेत अन्य उपस्थित रहे।

Post a comment