

जमीनी विवाद में युवक को मारी गोली, इलाके में दहशत
- by Raushan Pratyek Media
- 28-Sep-2024
- Views
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर (हसनपुर) - हसनपुर थानाक्षेत्र के अहिलवार पंचायत के बगराहा गांव में शुक्रवार की देर शाम अपराधियों ने जमीनी विवाद में एक 15 वर्षीय युवक को गोली मार दिया। गोली लगने से घायल युवक की पहचान बगराहा निवासी अशोक कुमार के पुत्र आदित्य कुमार उर्फ गोलू के रुप में की गई है। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार आदित्य कुमार उर्फ गोलू शाम के समय अपने घर के दरवाजे पर ही था और परिवार के अन्य सदस्य घर में थे। इसी दौरान गांव के ही अरुण यादव और कैलाश यादव घर पर आकर गाली गलौज करने लगा और इसी बीच उसने आदित्य पर गोली चला दी। गोली उसके दाहिने बांह में लगा जिससे वह बेहोश होकर गिर गया। जब तक घर के लोग कुछ समझ पाते तब तक हमलावर फरार हो चुका था। घायल युवक का इलाज बेगुसराय स्थित निजी हॉस्पिटल में किया जा रहा है और वह खतरे से बाहर है । घटना की सूचना मिलते ही हसनपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन में जुटी है। वहीं पुलिस ने गोली मारने के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।

Post a comment