

हसनपुर प्रखण्ड के 89 कृषि राजस्व ग्रामों में मिट्टी जांच के लिए किया गया 1081 नमूना संग्रह
- by Raushan Pratyek Media
- 07-Jun-2024
- Views
अश्वनी कुमार, ब्यूरो चीफ समस्तीपुर
समस्तीपुर : जिले के हसनपुर प्रखण्ड के 89 कृषि राजस्व ग्रामों में 1081 मिट्टी का नमूना संग्रह किया जा रहा है। मिट्टी जांच के लिए फसल कटने के बाद खाली खेतों से मिट्टी का संग्रह किया जा रहा है। जिसके लिए सभी किसान सलाहकार, कृषि समनव्यक और सहायक तकनीकी प्रबंधक प्रतिनियुक्त हैं । मिट्टी नमूना संग्रह के बाद मिट्टी जांच प्रयोगशाला बाजार समिति समस्तीपुर में जमा कराया जाएगा। जहां प्रयोगशाला में मिट्टी का जांच किया जाएगा, जिसके बाद सॉइल (मिट्टी ) हेल्थ कार्ड किसानों के बीच वितरित किया जाएगा। सहायक तकनीकी प्रबंधक हसनपुर अवधशरण यादव ने बताया कि किसानों के लिए मिट्टी जांच का फायदा यह है कि जांच के उपरांत मिट्टी में कोन सा पोषक तत्त्व ज्यादा है या कम है, मिट्टी का पी एच क्या है उसके अनुसार किसान अपने फसल में उचित और उपयुक्त मात्रा में उर्वरक और पोषक तत्व दे सकेंगे। मिट्टी जांच हर साल भारत सरकार के द्वारा आयोजित किया जाता है जिसका मोनेट्रिंग जिला कृषि पदाधिकारी और सहायक निदेशक रसायन समस्तीपुर के द्वारा किया जाता है ।

Post a comment