

अंचल राजस्व कर्मचारी क्षेत्र में बने रहे . लंबित कार्यों का करें निष्पादन - सीओ .
- by Raushan Pratyek Media
- 02-Aug-2025
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला अन्तर्गत बरारी अंचल पदाधिकारी के कक्ष में सीओ मनीष कुमार की अध्यक्षता में आयोजित राजस्व कर्मचारी की समीक्षा बैठक में सभी राजस्व कर्मचारी को कार्यों का निष्पादन ससमय करने का सख्त निदेश देते हुए कार्यों में शिथिलता पर कार्रवाई के संकेत दिये . सीओ ने राजस्व कर्मचारी को अपने अपने कार्य क्षेत्रों में बने रहने को कहा . उन्होंने बताया कि अंचल से संबंधित कार्यो का निष्पादन करें ताकि जनता को भ .टकना ना पड़े. उन्होंने बताया कि सरकार के निदेश पर सभी पंचायतों में राजस्व महाशिविर का आयोजन 16 अगस्त से 20 सितम्बर तक प्रत्येक पंचायतों में लगाया जाना है इसके लिए तैयारी में जुट जाने का निदेश दिया . सीओ ने राजस्व कर्मचारी के मौजा वार कार्यो की समीक्षा की . समीक्षा बैठक में आवश्यक दिशा निदेश दिये . बैठक में मोहन यादव , कृष्ण कुमार , मिथुन कुमार सहित राजस्व कर्मचारी आदि मौजूद रहे .

Post a comment