बेगूसराय आयुर्वैदिक चिकित्सा महाविद्यालय के चिकित्सक और कर्मचारियों को आग पर काबू पाने के लिए 14 मूल मंत्र

नेहा कुमारी की रिपोर्ट


बेगूसराय में राजकीय अयोध्या शिव कुमारी आयुर्वेद महाविद्यालय में भारतीय चिकित्सा केंद्रीय परिषद एवं बिहार सरकार के प्रावधानों के अंतर्गत आग पर काबू पाने के लिए 14 अग्नि शमन संयंत्र एवं दो जल से आग बुझाने का संयंत्र स्थापित किया गया है। यह जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉक्टर श्रीनिवास त्रिपाठी ने बताया की आयुर्वेद महाविद्यालय के अस्पताल, कार्यालय ,वर्ग, पुस्तकालय ,दवा वितरण भंडार, एवं शव विच्छेदन गृह में जहां-जहां तीव्र ज्वलनशील अग्नि का प्रकोप हो सकता है सभी जगह में यह संयंत्र स्थापित किए गए हैं । और  इसका डेमोंसट्रेशन और प्रशिक्षण चिकित्सकों एवं कर्मचारियों को भी दिया गया । उन्होंने बताया कि तीन तरह के संयंत्र स्थापित किए गए हैं जिसमें एक सोडियम बाई कार्बोनेट ,और दूसरा  कार्बन डाइऑक्साइड गैस निकालकर अग्नि को बुझाता है । इसके साथ ही पानी के माध्यम से आग बुझाने के दो संयंत्र स्थापित किए गए हैं। बाकायदा डॉक्टर लाल कौशल एवं डॉ प्रमोद कुमार के साथ प्रचार्य ने पूरे महाविद्यालय परिसर में घूम कर संयंत्र स्थापना के लिए स्थल का चयन किया। अग्निशमन संयंत्र को चलाने का  डेमोंसट्रेशन डॉ शशिकांत चतुर्वेदी, डॉ श्याम किशोर प्रसाद,डॉक्टर दिलीप कुमार वर्मा, डॉक्टर इंदु कुमारी, डॉ राम नंदन साहनी ,डॉक्टर अनिल कुमार, डॉक्टर सत्येंद्र कुमार सिंह, डॉक्टरव् समेत अन्य चिकित्सकों एवं कर्मचारियों के समूह  में किया गया तथा उन्हें प्रशिक्षण दिया गया।

प्राचार्य ने बताया की बिहार सरकार के मानक के तहत पर्यावरण संरक्षण के लिए भी सभी तरह के उपाय महाविद्यालय प्रशासन के द्वारा किए गए हैं।

  

Related Articles

Post a comment