बिथान के पंचायतों में वन महोत्सव पर लगाए गए 16 हजार पौधे।


अश्वनी कुमार, समस्तीपुर


समस्तीपुर (बिथान) -  प्रखंड के पंचायतों में वन महोत्सव सह वृक्षारोपण अभियान के तहत सोमवार को 16 हजार हरे पत्तेदार व फलदार पौधों को लगाया गया, जिसमें जनप्रतिनिधियों के अलावे स्थानीय ग्रामीण ने बढचढ कर हिस्सा लिया। वर्षाकालीन एवं वन पौधारोपण कार्यक्रम में उपस्थित प्रखंड मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी अजय कुमार ने स्थानीय लोगों के साथ पौधों की रखरखाव का संकल्प लिया। इस दौरान पीओ अजय कुमार ने कहा कि प्रखंड के पंचायतों में 16 हजार हरे पत्तेदार व फलदार पौधों को वन महोत्सव पौधारोपण कार्यक्रम पर लगाया गया है । उन्होंने बताया कि प्रखंड में कुल 28 हजार 600 पौधों को लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसको शत-प्रतिशत पूरा करने के लिए भरपूर कोशिश किया जा रहा है । पीओ ने कहा कि प्रकृति के अमूल्य धरोहर पेड़ पौधों के बिना जीवन संभव नहीं है जिसको बचाए रखने के लिए दृढ़ संकल्पित होना होगा ।हम सबका दायित्व है कि अपने जन्मदिन एवं सालगिरह के दिन कम से कम एक बरगद एवं पीपल के पौधे को लगाएं । जीवनदायिनी पेड़ पौधे प्रकृति के वरदान है। हमें इसे बच्चों की तरह पालना चाहिए। मौके पर रोजगार सेवक मो.साकिर साहब, डाटा ऑपरेटर रोबिन कुमार, पंचायत के प्रतिनिधि,रोजगार सेवक आदि लोग मौजूद थे।

  

Related Articles

Post a comment