कर्ज में डूबे एक ही परिवार के 5 लोगों ने खाया जहर, 2 की मौत, 3 की हालत नाजुक, शेखपुरा के हैं सभी...

REPORTER:-DHIRAJ SINHA 

शेखपुरा. नालंदा जिला के गिरियक प्रखण्ड के सहायक थाना पावापुरी क्षेत्र अंतर्गत पूरी गांव में शुक्रवार को एक ही परिवार के पांच लोगों ने ज़हर खा लिया। सभी की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज स्थानीय अस्पताल में जारी है. पीड़ित परिवार की पहचान शेखपुरा जिला के पूरनकामा निवासी धर्मेंद्र कुमार, सोनी कुमारी, दीपा कुमारी, अरिका कुमारी और शिवम कुमार के रूप में हुई है. यह परिवार पिछले कुछ महीनों से पूरी गांव स्थित जल मंदिर के सामने एक किराए के मकान में रह रहा था. धर्मेंद्र कुमार ने करीब छह महीने पहले कपड़े की दुकान शुरू की थी, लेकिन व्यापार में घाटा और बढ़ते कर्ज के कारण मानसिक दबाव में थे. कहा जा रहा है कि परिवार पर लगभग पांच लाख रुपये का कर्ज था. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि इसी से परेशान होकर इतना बड़ा कदम उठाया होगा..? घटना की जानकारी मिलते ही राजगीर डीएसपी सुनील कुमार, इंस्पेक्टर मनीष भारद्वाज व पावापुरी थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच में जुट गए हैं.  चिकित्सकों का कहना है कि सभी की हालत गंभीर है और इलाज के लिए बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं. डीएसपी ने बताया कि धर्मेंद्र कुमार के छोटे बेटे ने जहर नहीं खाया था. वह फिलहाल पुलिस के पास है. पति पत्नी समेत कुल छह लोग परिवार में है. 


वाइट:-सुनील कुमार सिंह--नालंदा पुलिस

  

Related Articles

Post a comment