सारण एसपी द्वारा अवैध खनन को लेकर बड़ी करवाई निर्देश पर अवैध बालू लदे 7 ट्रैक्टर जब्त


पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देशन में अवैध बालू का परिवहन कर रहे है वाहनों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आज मढ़ौरा थाना पुलिस टीम द्वारा अवैध बालू का परिवहन कर रहे 07 ट्रैक्टरों को जप्त किया गया है तथा इस संबंध में इन ट्रैक्टरो के कुल 14 चालक/मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।


अवैध बालू खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरूद्ध सारण जिला पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर अवैध बालू के कारोबार में संलिप्त बालू माफियाओं / कारोबारियों के विरूद्ध जिला पुलिस आगे भी अभियान जारी रखेगी।


> टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारीः-


श्री राहुल कुमार, पुलिस उपाधीक्षक (परिक्ष्यमान) - सह-थानाध्यक्ष, मढ़ौरा थाना, पु०अ०नि० नविता कुमारी, पुअ०नि० उदय शंकर प्रसाद, प्र०पु०अ०नि० संजीत कुमार, प्र०पु०अ०नि० मुकेश कुमार, प्र०पु०अ०नि० संदीप कुमार, स०अ०नि० अवधेश कुमार मंडल, म०सि० सुषमा कुमारी, म०सि० निशा कुमारी, सि० अनिल रजक, सि० राजन कुमार बैठा, सि० राहुल कुमार, चा०सि० सुरज एवं चा०सि० किस्मत ।


सारण पुलिस,


आपकी सेवा में सदैव तत्पर...

  

Related Articles

Post a comment