नन बैंकिंग कर्मी से हथियार का भय दिखाकर लूट करने वाले गिरोह एक अपराधी को देशी कट्टा एवं तीन गोली के साथ किया गिरफ्तार . 5200 डकैती की राशि भी पुलिस ने किया बरामद
- by Raushan Pratyek Media
- 01-Dec-2024
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के बरारी थानान्तर्गत सेमापुर ओपी में प्रेस वार्ता कर एसडीपीओ टू धमेन्द्र कुमार ने बताया कि सेमापुर ओपी अन्तर्गत ननबैंकिंग कम्पनी के कर्मी से हथियार का भय दिखाकर डकैती करने वाले गिरोह के एक अपराधकर्मी को एक देशी कट्टा एवं तीन कारतूस के साथ सुजीत कुमार पिता रंजीत राय छोटी कजरा को किया गया . एसडीपीओ ने बताया कि 20 नवम्बर की शाम साढ़े छह बजे दो मोटर साईकिल पर सवार छह अपराधकर्मी द्वारा आई आई एफ एल समस्ता ननबैंकिंग कम्पनी के कर्मचारी सुरज कुमार पिता रंजीत कुमार यादव . ग्राम कांटाकोश , थाना मनिहारी जिला कटिहार को हथियार का भय दिखाते हुए गोली मारने की धमकी देकर क्षेत्र से कम्पनी के ग्राहको से वसूले गयी कुल राशि65 ,169 रुपया एवं रसीद , फिंगर प्रिंट मशीन लूट लिये जाने का आरोप में बरारी (सेमापुर ) थाना कांड संख्या - 333/24 दिनांक - 21 नवम्बर को धारा-310(2) बी.एन.एस . दर्ज किया गया था . कांड एवं घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधिक्षक के निदेश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टू के नेतृत्व में कांड के उदभेदन , घटना में संलिप्त अज्ञात अपराध कर्मियो की गिरफ्तारी एवं लूटे गये सामानों की बरामदगीहेतु गठित टीम ने तकनीकि एवं वैज्ञानिक तरीके से आसूचना तंत्र के आधार पर अनुसंधान करते हुए गठित टीम द्वारा घटना का सफल उदभेदन करते हुए छामेमारी कर 29 नवम्बर को सुजीत कुमार पिता रंजीत राय ग्राम छोटी कजरा थाना बरारी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई . अभियुक्त सुजीत कुमार ने घटना को अपने साथियों संग अंजाम देने की बात स्व कार किया . गिरफ्तार अभियुक्त सुजीत कुमार के निशानदेही पर घटना कारित करने में प्रयुक्त किये गये एक देशी कट्टा , तीन जिन्दा कारतूस , दो मोटर साईकिल एवं घटना में लूटी गई रुपया पाँच हजार दो सौ पुलिस टीम ने बरामद करने में सफलता पाई . एसडीपीओ टू ने बताया कि गिरफ्तार किये गये अभियुक्त ने कई घटनाओं में संलिप्ता स्वीकारी . पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित छापेमारी टीम में बरारी थानाध्यक्ष फुलेन्द्र कुमार , ओपी प्रभारी हरि प्रसाद यादव , पुअनि बैजू कुमार सेमापुर , अभिषेक कुमार बरारी थाना , गौरव कुमार सेमापुर ,पी.टी.सी. अम्बेद कुमार , सिपाही अमन कुमार को लगाया गया था जो कांड के उदभेदन में सफलता पायी. गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी में जुटी पुलिस .
Post a comment