जिला स्थापना दिवस को लेकर पीएसपी प्लस टू स्कूल बिथान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन।


अश्वनी कुमार, समस्तीपुर


समस्तीपुर (बिथान):-  जिला के 53 वां स्थापना दिवस को लेकर प्रखंड स्तरीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा पीएसपी प्लस टू उच्च विद्यालय बिथान में सांस्कृतिक  कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसमें गिटार वादन के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व विधायक राजकुमार राय, बीडीओ आफताब आलम, सीओ अभिषेक कुमार,बीईओ मनोज कुमार मिश्र ने संयुक्त रूप से किया। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन शुरू किया गया। जिसमें पहली प्रस्तुति मिथिला के संगीत कलाकार के द्वारा किया गया। जगमोहरा विद्यालय के छात्राओं के द्वारा मिथिलांचल के प्रसिद्ध सामा चकेवा लोकगीत प्रस्तुत किया गया। साथ ही डांस के द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात पर्यावरण पर आयोजित नृत्य प्रस्तुत किया गया। जिसमें दर्शकों के द्वारा खूब प्रशंसा की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान श्रोताओं व दर्शकों ने खूब लुत्फ उठाया। वहीं पूर्व विधायक राजकुमार राय ने बच्चों के द्वारा  प्रस्तुत किए गए मिथिला के परंपराओं पर आधारित गीत का लुफ्त उठाते हुए उनकी प्रशंसा की ।मौके पर पूर्व जिला परिषद शत्रुघ्न प्रसाद, प्रभारी प्रधानाध्यापक रमेश कुमार यादव,जदयू प्रखंड अध्यक्ष कैलाश राय,शिव शंकर यादव, बीआरपी सुरेंद्र प्रसाद यादव, एचएम पंकज कुमार,राम शंकर यादव,गुणानंद प्रसाद,विकास प्रियदर्शी समेत कई शिक्षक मौजूद थे।

  

Related Articles

Post a comment