बेगूसराय में जन सुराज संबाद सारथी की बैठक आयोजित


प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट



बेगूसराय में जन सुराज जिला संबाद सारथी की बैठक शहर के हररख मोहल्ले मे आयोजित किया गाया।जिसकी अध्यक्षता जिला प्रभारी सुमित कुमार सिंह ने किया। इस अबसर पर जिले के सभी प्रखंड के संवाद सारथी उपस्थित हुए। बैठक मे जन सुराज बिचार मंच के विचार धारा को आम जन तक पहुंचाने के लिए सांगठनिक ढांचा तैयार किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए।जिला सवाद सारथी सुमित कुमार सिंह ने कहा सही लोग सही,सोच और सामूहिक प्रयास जन स्वराज का मुख्य उद्देश्य है । समाज मे अच्छे लोग मौन है। इस कारण विसंगतियां फैलने लगी है। सही लोग और सही सोच के लोगो को आगे आना होगा। सभी के प्रयास से नए सामाजिक संरचना तैयार की जाएगी। बैठक में उपस्थित प्रखंडों से आये लोगो ने भी जन सुराज की विचार को लोगो तक पहुचाने का निर्णय लिया। जिसमे पूरे जिले में प्रखंड स्तर पर 21 लोगो की टीम बनाने का निर्णय लिया गया। इसके बाद एक विशाल सम्मेलन जिला मुख्यालय पर किया जायेगा। जिसमे जिले के सभी प्रखंड के समाज सेवी, बुद्धिजीवी, आदि भाग लेंगे। इस अवसर पर खोदावंदपुर प्रखंड से राजेश कुमार,अंकित कुमार, मंसूरचक से पंकज कुमार झा, बेगूसराय से रंजन कुमार, ताजा टीवी से प्रशांत कुमार, अधिवक्ता गोपाल कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता रमन कुमार,मटिहानी से रिमझिम कुमारी, स्वयंसेवी संस्था से कंचन कुमारी, साहेपुर कमाल से रंजन कुमार, वीरपुर से संतोष चौरसिया, छौडाही से आकाश कुमार सहित अनेक लोग मौजूद थे।

  

Related Articles

Post a comment