

जिला पदाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई।
- by Raushan Pratyek Media
- 21-Nov-2023
- Views
ज़िलाधिकारी द्वारा रबी वर्ष 2023-24 में लक्ष्य के अनुरूप बीज वितरण कराने का निदेश दिया गया। सभी अनुमंडल पदाधिकारी को ई- किसान भवन का भ्रमण कर वितरण कार्य का अनुश्रवण करने को कहा गया। ज़िला कृषि पदाधिकारी को अनुमंडल कृषि पदाधिकारियों के माध्यम से प्रावधानों का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिला में माँग के अनुरूप उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता है। खाद की कोई कमी नहीं है। किसान भाइयों में पैनिक होने की कोई आवश्यकता नहीं है। जिला कृषि पदाधिकारी एवं सभी अनुमण्डल पदाधिकारियों को उर्वरक की उपलब्धता का अनुश्रवण करने का निदेश दिया गया है।

Post a comment