बिथान मे श्रीश्री शीतला माता मूर्ति के प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई शोभा यात्रा ।


अश्वनी कुमार, समस्तीपुर 


समस्तीपुर(बिथान):- बाजार स्थित मां दुर्गा मंदिर के पास श्रीश्री शीतला माता मूर्ति व मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर गुरुवार को पंडितों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ श्री श्री शीतला माता मंदिर के प्रांगण से शोभा यात्रा निकाली गई।शोभा यात्रा के दौरान  बिथान के कई मंदिरों का भ्रमण करते हुए श्रद्धालु  मंदिर के प्रांगण पहुंचे । इस अवसर पर शोभा यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष शामिल हुए। पुजारियों के उदघोष और पूजा से  अनुष्ठान शुरू हुआ।बताया जाता है की  बिथान में प्राचीन काल से ही नवनिर्मित मंदिर वाले स्थल पर स्थानीय श्रद्धालुओं  के द्वारा पूजा की जाती थी। इस प्राचीन मंदिर को बिथान गांव के चंद्रशेखर महतो एवम अन्य स्थानीय लोगों ने अपने  सौजन्य एवम  कड़ी मेहनत से लाखों रुपए खर्च कर जीर्णोद्धार कराया है। इसके लिए पांच दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया गया। इस प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के पूजा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। इस अनुष्ठान में हिंदू धर्मानुसार सारे महिला और पुरुष श्रद्धालु पारंपरिक परिधान में नजर आए। मुख्य जजमान में चंद्रशेखर महतो एवं उनकी धर्मपत्नी राजकुमारी देवी शामिल थे। उन्होंने मां शीतला से बिथान गांव वासियों के सुख शांति की कामना की।आयोजन को सफल बनाने में गुड्डू कुमार महतो,प्रदीप सिंधी,विकास सर्राफ,आलोक कुमार,अमन कुमार जीतू,मनीष पंजियार,डॉ डोमन मुखिया, नारायण महतो,अभिषेक चौधरी, सूरज कुमार जायसवाल, चंद्रशेखर पूर्वे,गोपाल साह,प्रमोद ठाकुर,पंकज कुमार झुनझुनवाला,सुबोध कुमार महतो,पन्नालाल सर्राफ,संजीत मंडल आदि के नाम शामिल थे ।

  

Related Articles

Post a comment