मुख्यमंत्री आवास के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर गोलंबर में लोहे की रॉड तोड़ अंदर घुसा।।


पटना:- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आवास के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क के बीच बने गोलंबर में लोहे के सलाखों से जा टकराया है,जिसमें कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना की सूचना पर स्थानीय थाना सचिवालय की पुलिस मौके पर पहुंच घायल कार चालक को अस्पताल में इलाज के लिए भेजा है ।जहां उसकी स्थिति नाजुक बतलाई जा रही है। बताया जा रहा है कि हादसे में जान जाने की भी संभावना थी, लेकिन समय पर कार का एयर बैग खुल गया। हाई सिक्वरिटी जॉन कहे जाने वाले सीएम आवास के ठीक पिछले गेट के पास बने सचिवालय थाना क्षेत्र के स्वर्गीय जगजीवन राम के मूर्ति के पास गोलंबर का है।  जहां ये दर्दनाक हादसा हुआ है। जिसमे एक व्हाइट कलर ऑल्टो कार जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर BR01PQ 5721 है जिसका वाहन चालक तेज रफ्तार में अपना नियंत्रण खो कर सीधे गोलंबर में जा घुसा है।घटना स्थल पर मौजूद तैनात पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों ने सचिवालय थाना को सुचना दी।जिसके बाद मौके पर एंबुलेंस आपात सहायता के लिए बुलाया गया वही घायल चालक को कार से निकाल अस्पताल उपचार के लिए भेजा है और घटना कैसे हुई जांच कर रही है वही चालक की पहचान भी की जा रही है।।

  

Related Articles

Post a comment