पटना गर्दनीबाग थाना क्षेत्र में एक युवक को मारी गोली , जांच में जुटी पटना पुलिस।।



पटना में अपराधियों का दुःसाहस एक बार फिर देखने को मिला है आपको बता दे की राजधानी पटना के गर्दनीबाग इलाके में उस समय हरकंप मच गया जब युवक को घर में घुसकर अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर मौत का घाट उतार दिया , युवक मृतक की पहचान राज कृष्ण के रूप में हुआ है। घटना के बाद  आनन-फानन में घायल युवक को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।  घटना की सूचना के बाद पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुचकर जांच में जुट चुकी है । वरीय अधिकारी भी सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुच कर  पूरे मामले को जायजा ले रहे है।  घटना पटना के  गर्दनीबाग थाना अंतर्गत सरिस्ताबाद मोड़ की है, जहां अज्ञात अपराधी पहुंचते हैं और युवक के घर में घुसकर गोली मारकर फरार हो जाते हैं , मौके पर गर्दनीबाग थाने की पुलिस पहुंची और जांच में जुटी  चुकी है। आस पास के लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है ।

फिलहाल सचिवालय

एसडीपीओ 1 अनु कुमारी ने घटना  कि जानकारी देते हुए बताया कि गर्दनीबाग थाने की पुलिस को सूचना मिली है की सुबह-सुबह लगभग 9:00 बजे सरिस्ताबाद मोड पर एक युवक जिसका नाम राज कृष्णा है उसे अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी है, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुड़ चुकि हैं , मौके पर डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया और हर बिंदुओं पर जांच किया जा रही है।।

  

Related Articles

Post a comment