

विदेशी शराब कि होम डिलीबरी करने बाला युवक बाईक और शराब के साथ धराया, उत्पाद पुलिस कि कार्रवाई...
- by Raushan Pratyek Media
- 22-Jun-2025
- Views
REPORTER:-DHIRAJ SINHA
शेखपुरा. जिले के बरबीघा में उत्पाद पुलिस के द्वारा आज अहले सुबह वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान बाईक पर शराब कि होम डिलीबरी करने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक अपना नाम राजू कुमार उर्फ़ प्रणव बताता है, वह शिवपुरी मुहल्ला निवासी शैलेन्द्र प्रसाद का पुत्र है. इस कार्रवाई को उत्पाद पुलिस के एएसआई इमरान अंसारी के द्वारा अंजाम दिया गया है. इमरान अंसारी ने बताया है कि शराब कि होम डिलीबरी करने बाले कि सुचना मिली थी इसी सुचना पर तत्काल बरबीघा में वाहन जांच अभियान चलाया गया. उसी क्रम में एक बाईक सवार युवक पर संदेह हुआ तो पूछ-ताछ किया गया. पूछ-ताछ और बाईक कि डिक्की जांच करने पर उसकी बाईक कि डिक्की से दो बोतल बैलेंडर प्राइड शराब कि बोतल बरामद हुई. तत्काल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और जेल भेजनें कि कार्रवाई में जुट गई है.

Post a comment