बेगुसराय में अभाविप का प्राणपुर इकाई का गठन, धर्मराज बने संयोजक


नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर


बेगुसराय बखरी प्रखण्ड में विद्यार्थी परिषद् ने सामाजिक-राजनीतिक दृष्टि करने के लिए कार्यकर्ताओं के विकास की अनूठी कार्यपद्धति विकसित करने का काम किया है। आंदोलन के लिए अभ्यास वर्ग चलाकर सभी प्रमुख कार्यों में सामानांतर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस लिए परिषद् की एक पहचान है व्यक्तित्व निर्माण की पाठशाला के रूप में बनी है। उक्त बातें अभाविप नगर मंत्री अनुभव आनंद ने कहीं। इस दौरान प्राणपुर गांव में अभाविप की एक बैठक आयोजित की गई।बैठक में सबों ने शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में भी नई इकाई के गठन का प्रस्ताव रखा। साथ ही भ्रष्टाचार मुक्त केंपस निर्माण के लिए छात्र जागरूकता अभियान चलाने की भी बात कही। जिला एसएफएस प्रमुख दिलखुश कुमार , नगर सहमंत्री रविन्द्र कुमार ने  शैक्षणिक बदहाली के लिए बिहार सरकार जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि सरकार द्वारा कड़े निर्देश के बाद स्कूलों में  उपस्थित तो बढ़ी है लेकिन स्कूल- कॉलेजों में मूलभूत सुविधाओं का धोर अभाव है। वर्ग लेने के लिए शिक्षक मौजूद नहीं है। कई जगहों पर बेंच कुर्सी तक की व्यवस्था नहीं है।बच्चे स्कूल से उपस्थिति बनाकर घर लौट रहे हैं। इस माहौल में बच्चों के भविष्य का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। बैठक के अंत में स्थानीय शिक्षक नीरज कुमार के द्वारा नई इकाई की घोषणा की गई। जिसके संयोजक धर्मराज कुमार बनाए गए जबकि सहसंयोजक किशन कुमार, ललटूस कुमार, मकेश्वर कुमार कार्यसमिति सदस्य आयुष कुमार भूषण कुमार, प्रिंस कुमार, सरविंद कुमार, प्रवीण कुमार, वहीं कोष प्रमुख राजेश कुमार और रोहित कुमार को सोशल मीडिया प्रमुख का दायित्व दिया गया। मौके पर पुष्पम कुमार, सौरभ कुमार, रामबालक कुमार, ऋतिक, ललन, गुलशन, अजय सहित दर्जनों की संख्या में अभाविप कार्यकर्ता मौजूद थे।

  

Related Articles

Post a comment