देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर शिक्षाविदों व बुद्धिजीवियों ने शोक संवेदना व्यक्त किया




समस्तीपुर :- जिले के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के शिक्षाविदों व बुद्धिजीवियों ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री सह देश के आर्थिक जगत में सुधार लाए जाने की नीति के शिल्पकार व जनक  डॉ मनमोहन सिंह जी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है । लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री के आर्थिक सुधार की नीति को पूरे देश के लिए एक ऐतिहासिक कदम बताया तथा आर्थिक जगत के इस महान विभूति के निधन को पूरे देश के राजनीतिक,सामाजिक तथा आर्थिक क्षेत्र के लिए एक अपूरणीय क्षति बताया। उन्होंने उनकी ईमानदार छवि तथा मर्यादित व्यवहार को भारतीय राजनीतिक क्षेत्र के लिए एक मिशाल बताया तथा उनकी सादगी  को पूरे देश के राजनीतिज्ञों के लिए अनुकरणीय बताया। पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर शोक व्यक्त करने वालों में शिक्षाविद् सह पी सी हाइस्कूल पटसा के निदेशक रामकिशोर राय, बड़गांव गांव के सेवानिवृत बैंक अधिकारी बिमल कुमार यादव, पटसा गांव के बुद्धिजीवी  सुभाषचंद्र झा उर्फ विदुर जी झा, बैद्यनाथ झा,संजीव झा,किशोर सिंह,घनश्याम झा,लक्ष्मी नाथ झा, जगरनाथ झा, डॉ गौतम राय, विजय मिश्र,अनिल राय,मुरारी झा, डॉ कृष्ण कुमार झा सहित क्षेत्र के  अन्य गणमान्य लोगों के नाम शामिल हैं।

  

Related Articles

Post a comment