हादसा : कुरसेला के मधेली में हुई भीषण अगलगी , 17 परिवार का 38 घर जलकर हुआ खाख


- लाखों की हुई क्षति


- कई परिवार का उजरा आशियाना



संवाददाता नीतीश कुमार 

कुरसेला / कटिहार 


कुरसेला प्रखंड के जरलाही पंचायत अंतर्गत मधेली बंगाली टोला में शुक्रवार की दोपहर अचानक आग लगने से लगभग 17 परिवार का 38 घर जलकर राख हो गया। 

जिसमें अनुमानित लगभग 10 लाख नगद रुपए सहित 30 लाख का संपत्ति जलकर खाक होने की बात सामने आ रही है ।

मिली जानकारी के अनुसार मधेली गांव के वार्ड संख्या 9 में स्थित बंगाली टोला में शुक्रवार को सभी लोग मस्जिद में जुम्मे का नमाज अदा करने गए थे । इसी बीच अचानक बंगाली टोला में आग लग गई । जबकि आग लगने का कारण अभी तक स्पस्ट नही हो पाया है। लेकिन कुछ ग्रामीण का कहना है कि सिगरेट पीकर संठी तथा मकर्ई के पुआल मे फेक दिया जिससे आग लग गई । तों वही कोई कहता हैं कि बिजली के सार्ट सर्किट से आग लग गई । किंतु आग लगने की वास्तविक कारण का पता नही लग पाया है । गांव के लोग आग लगने का अलग अलग कारण बता रहे हैं ।

आग ने उस वक्त विकराल रूप धारण कर लिया जब घरों में रखें पांच गैस सिलेंडर ब्लास्ट कर गए ।

जिससे आग ने भयावह रूप धारण कर लिया तथा देखते ही देखते कई घरों को अपने चपेट में ले लिया। मोहल्ले वासी गैस सिलेंडर ब्लास्ट करने के कारण आग को बुझाने में  असमर्थ महसूस करने लगे। चारो ओर अफरा तफरी का माहौल उत्पन हो गया । गांव में हाहाकार मच गया ।

अग्नि पीड़ित परिवार किसी तरह जान को जोखिम में डालते हुए लोग अपने-अपने घरों से बर्तन निकालकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे । तब तक आग लगने की सूचना कुर्सेला पुलिस , बरारी पुलिस एवं मस्जिद में नवाज पढ़ रहे लोगों को दी गई। मस्जिद से भी लोग दौड़ते हुए बंगाली टोला पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए ।

लेकिन आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था तब तक कुर्सेला तथा बरारी थाना से मिनी अग्निशामक वाहन पहुंचकर आग बुझाने में जुट गए।

तब तक कटिहार से भी अग्निशामक वाहन पहुंच कर आग बुझाने में जुट गए। जिसके बाद काफी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया । लेकिन तब तक कई घर आग में जल कर खाख हो चुके थे। वहीं पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शंकर चौधरी ने बताया कि इस अगलगी में मोहम्मद बारीक , मोहम्मद नईम , मोहम्मद वसीम , मोहम्मद अजीजुल , मोहम्मद मुजिजूल , मोहम्मद नुरशेद , मोहम्मद वरिशतुल , मोहम्मद मुस्ताक , मोहम्मद मुर्तजा , मोहम्मद असताब , मोहम्मद बेजुद्दीन , मोहम्मद कासु  मोहम्मद खुशनूर , मोहम्मद अरशद , मोहम्मद हाशिम आदि का घर जलकर खाक हो गया है। इस आग लगी  की घटना में मोहम्मद अब्दुल बारीक का घर में रखें ढाई लाख तथा मोहम्मद यूसुफ अली का घर में रखे 5 लाख नगद जलकर राख होने की बात बताई जा रही है। वहीं अग्नि पीड़ित परिवार के घर का सारा सामान अनाज , बर्तन , कपड़ा , जरूरी कागजात आदि सामग्री जलकर राख हो गया है। जिसमें एक बकरी भी जलकर मर गई। मौके पर पहुंचकर राजस्व कर्मचारी ने क्षति का आकलन करने में जुट गए है।

  

Related Articles

Post a comment