स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार की एडिशनल डायरेक्टर ने सोमवार को सीएचसी का किया निरिक्षण . स्टॉप डायरिया नियंत्रण कार्यक्रम की तैयारी पर ली क्लास .

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट




कटिहार जिलान्तर्गत बरारी प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरारी का निरीक्षण करने पहुंची स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार की एडिशनल डायरेक्टर इंदु एस. पूरे अस्पताल का निरिक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्था देखा . उन्होंने क्षेत्र में चल रहे स्टॉप डायरिया नियंत्रण कार्यक्रम से संबंधित कार्यों का आंगनबाड़ी वाइस निरीक्षण किया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से विंदुवार जानकारी ली .  घर-घर जाकर  0 से 5 वर्ष के बच्चे ' में डायरिया नहीं मिला .जहां भी उनके द्वारा निरीक्षण किया गया . वहां पर एक भी बच्चा इस तरह का नहीं मिला . आशा के द्वारा घर-घर जाकर वायरस का वितरण 0 से 5 वर्ष के 64871बच्चे हैं को दिया जा रहा हैं .और अगर जिन बच्चों को डायरिया होता है तो उन्हें दो पैकेट वायरस के साथ 14 दिन का जिंक का टेबलेट या सिरप दिया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्रालय की एडिशनल डायरेक्टर ने बताया कि स्टॉप डायरिया नियंत्रण कार्यक्रम  अभियान 22 जुलाई से 15 सितंबर तक चलेगा . इसको लेकर सख्त दिशा निर्देश भी दिए गए. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि यह कार्यक्रम जीरो से 5 वर्ष तक के बच्चों का डायरिया से बचाव के लिए सरकार के द्वारा चलाए गए एक सही कदम है. इस सभी को लाभ उठाना चाहिए. मौके पर डीपीएम डॉ किशलय, डीसीएम अश्विनी मिश्रा , यूनिसेफ के चन्द्र विभा कुमारी , निलेन मिश्रा , बीएच एम मो० इकलाख आलम , डॉ एस.के सिन्हा , पारसनाथ झा ,  विनय मिश्रा ,  मरगूब आलम ,निरंजन कुमार , बामिनी ,  विनोद राम , संतोष जायसवाल व एएनएम सहित स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे .

  

Related Articles

Post a comment