3 मार्च को पूर्णियां के दून इंटरनेशनल स्कूल में होगा एडमिशन टेस्ट बच्चों को मिलेगी उच्च कोटि की शिक्षा


 

देहरादून के नामचीन स्कूल की शाखा दून इंटरनेशनल स्कूल ने पूर्णियां के रामबाग में दस्तक दे दिया है। ये पूर्णियां वासियों और अभिभावकों के लिए गौरव की बात है। देहरादून स्कूल के उच्च कोटी की बेहतर शिक्षण प्रणाली से बच्चों का शैक्षिक और मानसिक के साथ साथ बौद्धिक विकास भी होगा। बच्चों का उज्वल भविष्य बनाने के लिए पहले अभिभावक बच्चों पढ़ने के लिए देहरादून भेजते थे। यहां रहने खाने पढ़ने में एक बड़ी रकम खर्च करना पड़ता था। सभी माता पिता चाहकर भी अपने बच्चों को दून स्कूल भेजने में असमर्थ थे। मगर चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि अब पूर्णिया में दून इंटरनेशनल स्कूल की शाखा खुलने से हर कोई अपने बच्चों को इस स्कूल में पढ़ा सकते हैं। यहां शुरुआती दौर से ही बच्चों के लिए शिक्षण का वह बेस तैयार किया जाता है जो आगे बढ़ने में मददगार होगा। देहरादून से इस वर्ष स्कूल प्रबंधन को केवल 400 बच्चों के नामांकन की अनुमति मिली है। स्कूल प्रबंधन ने इससे संबंधित जानकारी साझा की है। इसी के अंतर्गत आगामी 3 मार्च 2024 दिन सोमवार को रामबाग स्थित दून इन्टरनेशनल स्कूल में बच्चों का एडमिशन टेस्ट होगा। इच्छुक माता-पिता स्कूल परिसर पहुंचकर बच्चों के टेस्ट दिलाने की जानकारी ले सकते हैं। टेस्ट में सफल बच्चों को एक तय प्रक्रिया के तहत स्कूल में दखिला मिलेगा। जिस तरह से हर सेक्टर में अपना शहर आधुनिकता की ओर बढ़ रहा है। उसी की भांति शिक्षा के क्षेत्र में भी बुनियादी बदलाव की आवश्यकता है। बदलते माहौल में छोटे शहरों के बच्चों में भी बड़े शहरों की तरह आगे बढ़ने की ललक है। सकारात्मक सोच और कुछ नया करने की प्रतिबद्धता के साथ दून इन्टरनेशनल स्कूल इस सपने को सरज़मी पर उतार कर साकार करेगी।

  

Related Articles

Post a comment