बेगूसराय न्यायालय में पटना उच्च न्यायालय से आए हुए अधिवक्ताओं ने इंडिया गठबंधन समर्थित उम्मीदवार अवधेश राय के पक्ष में बैठक कर जिताने की अपील किया


नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर


बेगूसराय में जिला वकील संघ में पटना उच्च न्यायालय से आए हुए अधिवक्ताओं नकी एक बैठक की गई। पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता रामजीवन सिंह ने बताया की वर्तमान समय में संविधान पर खतरा है न्यायपालिका के स्वायत्ताता एवं स्वतंत्रता पर भी हमले की जा रही है। ऐसी स्थिति में अधिवक्ताओं को लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में अपना मत देने का आह्वान किया। पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा की  कॉर्पोरेट प्रस्त सरकार आम अवाम के लिए कोई उपाय नहीं कर रही है। शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार की समस्या उत्पन्न हो चुकी है। इस क्षेत्र में सरकार के द्वारा कोई कार्य नहीं किया जा रहा है। देश के शासन पर केवल जानते को आश्वासन का झूठा वादा करके धर्म और जाति के नाम पर समाज को विभक्त करने का काम कर रही है हर जगह अलगाव की स्थिति उत्पन्न कर दिया है बेगूसराय लोकसभा के उम्मीदवार इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार भाई अवधेश कुमार राय को अपना मत देकर भारी मतों से विजई बनाने का आह्वान किया । साथ ही पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता वीरेंद्र नाथ मिश्रा ने समाज में बढ़ रहे  धार्मिक उन्माद एवं नौजवानों को शिक्षा रोजगार स्वास्थ्य के मुद्दे पर चर्चा करने से अलग कर देश और समाज के विरुद्ध कार्य कर रही है। ऐसी स्थिति में वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए अधिवक्ताओं को आगे आने की जरूरत पर जोर दिया है। न्यायिक प्रक्रिया में बदलाव, उच्च न्यायालय एवं सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की नियुक्ति की प्रक्रिया में बदलाव के साथ-साथ आम अवाम को सस्ता और सुलभ न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करने की जरूरत बताई ।सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों ने न्यायालय की स्वायत्तता और स्वतंत्रता पर खतरा  की भी बात कर चुकी है। पटना उच्च न्यायालय की अधिवक्ता महेश्वर प्रसाद उदय प्रताप सिंह उपेंद्र प्रसाद यादव विशेश्वर राम सुनील कुमार यादव इत्यादि अधिवक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया साथ हूं ही । सैकड़ो  अधिवक्ताओं ने इस बैठक में भाग लिया जिसमें अधिवक्ता राम पदारथ यादव ,रामनरेश राय ,राम विनोद यादव, मदन प्रसाद सिंह कौशल किशोर ठाकुर, गोपाल कृष्ण मुरारी ,मोहम्मद इम्तियाज अली खान, संतोष यादव, नकुल महतो ,रामकुमार राय, चंद्र मोहन कुमार, ब्यूटी कुमारी इत्यादि बहुत से अधिवक्ता उपस्थित हुए। बैठक की अध्यक्षता कौशल किशोर ठाकुर ने की एवं इसका संचालन राम विनोद यादव ने किया आए हुए सम्मानित अधिवक्ताओं का स्वागत जिला वकील संघ बेगूसराय के महासचिव विजयकांत झा ने किया इस अवसर पर प्रगतिशील अधिवक्तासन बेगूसराय के महासचिव प्रमोद कुमार ने कहा की बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र के इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी भाई अवधेश कुमार राय को हसिया गेहूं की बाली छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से विजई बनाने का आह्वान अधिवक्ताओं से किया। अधिवक्ताओं ने अपना पूरा समर्थन इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार के प्रति व्यक्ति की। उन्होंने कहा की वर्तमान समय में रोजगार की बात हो ,शिक्षा की बात हो ,स्वास्थ्य की बात हो, देश की सुरक्षा का सवाल हो, हर तरफ सरकार इन मुद्दों पर फेल हो चुकी है। देश में कर्मचारियों का पेंशन बंद कर दी गई है, समान कार्य के लिए समान वेतन के संघर्ष का सवाल है महंगाई का सवाल है इन तमाम सवालों से आम अवाम को भटकाकर धर्म और जाति के बीच वर्तमान सरकार तनाव उत्पन्न करके और केंद्र सरकार इस चुनाव जीतने हेतु कार्य कर रही है। ऐसे लोगों को बेनकाब करते हुए इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को भारी मतों से विजई बनाने का आह्वान किया। बेगूसराय जिला अंतर्गत बलिया अनुमंडल में कार्यरत अधिवक्ता की हत्या में शामिल सभी अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर उसे सजा दिलाने के लिए जिला प्रशासन से मांग करती है साथ ही सरकार से अधिवक्ताओं ने मांग की है कि अधिवक्ता के परिवार को सुरक्षा की गारंटी जिला प्रशासन करें एवं सरकार उसे मुआवजा  मृतक अधिवक्ता के परिवार को दे।

  

Related Articles

Post a comment