एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन से पहले अजीत कुमार ने कई गांवों का किया दौरा



मुजफ्फरपुर : कांटी प्रखंड में शनिवार को मुजफ्फरपुर क्लब मैदान में आहूत एन डी ए कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को कांटी क्षेत्र के कई गांवों का दौरा कर कार्यकर्ता साथियों को क्लब मैदान पहुंचने का निमंत्रण पूर्व मंत्री ई अजीत कुमार ने दिया.


इस दौरान बगाही, मुस्तफापुर, मिठानसराय, कोठियापुर, सोनियापुर, विजय छपरा सहित दामोदरपुर में एनडीए की सम्मेलन को सफल बनाने हेतु अधिकाधिक संख्या में शामिल होने की अपील की.


 इस दौरान पूर्व मुखिया अशोक पासवान,रामजप्पू यादव, वैद्यनाथ ठाकुर,विनोद राम,विजय राम, किशन राम,अजय सिंह,दिलीप कुशवाहा,सुधीर पासवान,दिलीप पासवान,अनिल सिंह,चन्दन पटेल,रणजीत सहनी,मुख्तार सहनी,पूर्व मुख्य नंदकिशोर सिंह, सुबोध चौधरी, सुजीत कुमार सिंह, पूर्व सरपंच मुन्ना ठाकुर, पप्पू सिंह, टिंकू सिंह, राजू झा, देवकांत पांडे सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.


मुजफ्फरपुर रिपोर्ट/रुपेश कुमार

  

Related Articles

Post a comment