जन प्रदर्शन की सारी तैयारी पूरी, प्रदर्शन होगा ऐतिहासिक : पूर्व मंत्री अजीत




Reporter/Rupesh Kumar


मुजफ्फरपुर : 2 फरवरी को कांटी प्रखंड मुख्यालय पर भ्रष्टाचार व गरीबों के साथ हो रहे नाइंसाफी के खिलाफ टीम अजीत कुमार के द्वारा आहूत जन प्रदर्शन की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है । जन प्रदर्शन ऐतिहासिक हो इसके लिए बुधवार को पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने  कांटी नगर परिषद के विभिन्न वार्डों में जनसंवाद चला कर लोगों उक्त जन प्रदर्शन में अपनी बड़ी भागीदारी सुनिश्चित करने का अपील किया.


इस मौके पर अजीत कुमार ने कहा कि अंचल, प्रखंड, आंगनबाड़ी कार्यालय तो पूर्व से ही भ्रष्टाचार का अड्डा बना  हुआ था, आज जब आम आवाम के बीच संवाद में पहुंचा हूं तो पूरी तरह स्पष्ट हो गया है कि कांटी का नगर परिषद भी भ्रष्टाचार का बड़ा अखाड़ा बन गया है। स्थिति है की नगर परिषद में पदस्थापित अधिकारी व कर्मी लोगों को मदद करने के बजाय केवल ही केवल लूटने में लगे हैं, जो बड़ा ही गंभीर  चिंता का विषय है.


उन्होंने गरीबों का आवाहन करते हुए कहा कि आप अब अपने अधिकार के लिए किसी के पास झुकिए नहीं, हक की लड़ाई के लिए सड़क पर आइए हम आपके साथ आपकी लड़ाई लड़ कर हर हालत में  न्याय दिलाएंगे. 


अजीत कुमार ने कहा कि आज  मुख्य रुप से सरकारी आवास , वृद्धावस्था पेंशन, दाखिल खारिज जैसे समस्याओं के निदान के लिए अंचल एवं नगर परिषद में नियुक्त कर्मी बड़े पैमाने पर गरीबों को लूट रहे हैं ।  जब गरीब उनसे अपनी हक की बात  करते हैं तो उन्हें प्रताड़ित किया जाता है । इसे हम अब कतई बर्दाश्त नहीं करेंगें.


इस क्रम में पूर्व मंत्री ने नगर परिषद के बिशुनपुर सुमेर, कोठियां दलित बस्ती, कोठियां सहनी टोला, कांटी गोसाईंटोला , कांटी तिवारी टोला, कांटी तुरहा टोला, कांटी शिव मंदिर, स्टेशन टोला, किशु नगर आदी मोहल्ले में जनसंवाद चलाकर 2 फरवरी के प्रदर्शन में बड़ी भागीदारी सुनिश्चित करने का लोगों से अपील किया.


इस मौके पर संवाद कार्यक्रम में नुनू मिश्रा, चुन्नू मिश्रा, संजीत सम्राट, पूर्व मुखिया नंदकिशोर सिंह, मुरारी झा, विजय राम, जय सिंह , सुरेंद्र सहनी, वार्ड पार्षद विनोद सहनी, मुन्ना पासवान ,सतनारायण पासवान, नंदकिशोर चौधरी, वार्ड पार्षद शंकर महतो, आदित्य कुमार मिश्रा ,अखिलेश साह, भरत गुप्ता , प्रोफेसर अशोक गुप्ता, प्रभु गुप्ता , दिनेश गुप्ता, चीकू झा, देवेंद्र झा, अर्जुन झा, झूलन पंडित , सुरेंद्र चौधरी, राम रतन चौधरी ,रत्नेश्वर चौधरी, महेश पासवान, नंदन महतो, महेंद्र राय, महेश जी, कमल चौधरी, अनिल चौधरी, आदी मुख्य रूप से शामिल थे।

  

Related Articles

Post a comment