

पटना में वोटर अधिकार यात्रा का समापन महागठबंधन के सभी नेता पहुंचे।।
- by Raushan Pratyek Media
- 01-Sep-2025
- Views
बिहार की राजनीति में 2025 का साल काफी खास होगा इस बार इज्जत की लड़ाई नाक की लड़ाई बन चुकी है और वर्चस्व की लड़ाई होगी बिहार की राजनीति के सियासी पिच पर चाचा और भतीजे दो दो हाथ करेंगे । चाचा नीतीश को पटकनी देने के लिए भतीजा तेजस्वी पूरी तरह से बेकरार है, इस बार चुनाव को लेकर तेजस्वी पूरी तरह से जोड़ आजमाइश में लगे हुए । इसी कड़ी में 17 अगस्त से ही वोटर अधिकार यात्रा इंडिया गठबंधन की ओर से निकाला गया और यह अधिकार यात्रा 20 जिले होते हुए आज पटना में इसका समापन हुआ। समापन के दौरान पटना के गांधी मैदान से राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, हेमंत सोरेन मुकेश साहनी ने हुंकार भरी जिन्होंने साफ तौर पर कहा कि इस बार नीतीश को भाजपा को छोड़ना ही पड़ेगा। बिहार जनता ने मूड बना लिया है कि इस बार एनडीए सरकार को उखाड़ फेंकना है इसी कड़ी में राजद के विधायक फतेह बहादुर और वरीय नेता भोला यादव ने नीतीश और भाजपा सरकार पर हमलावर दिखे और कहा कि अब यह लड़ाई जन-जन की लड़ाई हो चुकी है और लाखों लाख की संख्या में लोगों ने यह संकल्प लिया है कि इस बार बिहार में सत्ता पलट देना है। मीडिया से बात करते हुए राजद विधायक फतेह बहादुर और वरीय नेता भोला यादव ने क्या कुछ कहा पहले आपको उनके बयान को सुनवाते हैं।
तो आपने सुना कि बार इंडिया गठबंधन एनडीए को पटकनी देने के लिए पूरी तरह से तैयार है , अब देखना दिलचस्प होगा कि बिहार का मुख्यमंत्री इस बार फिर नीतीश बनेंगे या फिर तेजस्वी की सरकार बनेगी।।

Post a comment