भूमाफियाओं के द्वारा मंदिर की जमीन को हड़पने की कोशिश।

कटिहार/ मनसाही से प्रत्येक न्यूज के लिए सोनी कुमारी की रिपोर्ट। 


सामाजिक एवं धार्मिक सद्भाव  बिगड़ना को लेकर ग्रामीणों ने की प्रशासन से कार्रवाई की मांग।


400 साल पुरानी शिव मंदिर के नाम नियमित रूप से कट रहे हैं लगान रशिद।



कटिहार जिले के मनसाही भूमि माफियाओं के द्वारा हफलागंज के पौराणिक एवं धार्मिक आस्था का केंद्र रहे 400 वर्ष पुरानी शिव मंदिर की संपत्ति एवं जमीन को हड़पने को लेकर चल रहे साजिश का शिव मंदिर कमेटी एवं स्थानीय ग्रामीणों ने करा विरोध करते हुए भू माफिया के खिलाफ मोर्चा खोलने की बात कही। इस आलोक में रविवार को शिव मंदिर कमेटी के सदस्यों ने पंचायत जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में एक बड़ी बैठक करते हुए भूमि माफियाओं के खिलाफ आगे की रणनीति तैयार करते हुए बड़े आंदोलन करने की बात कही। कमेटी के अध्यक्ष शशि भूषण भगत की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में पंचायत के मुखिया मुकेश पासवान सरपंच नित्यानंद पासवान, शिव मंदिर कमेटी के सचिव नरेश यादव आदि ने बताया कि हफलागंज बजार टोला के शिव मंदिर के तमाम जमीन की सरकारी लगान मंदिर कमेटी के द्वारा नियमित कटाये जाने के बावजूद भी वर्तमान समय में कुछ लोगों के द्वारा फर्जी तरीके से शिव मंदिर की वर्तमान मंदिर परिसर एवं पोखर की जमीन को हड़कने को लेकर बड़ी साजिश की जा रही है जिसको लेकर ग्रामीणों में करा आक्रोश है और भूमि माफियाओं के खिलाफ सामाजिक एवं धार्मिक सद्भाव बिगड़ने को लेकर सरकार एवं प्रशासन से सख्त कार्रवाई करने की मांग की गयी है । बैठक में कमेटी के सचिव नरेश यादव के द्वारा पूरे घटना क्रम की जानकारी दी गई और भूमाफियाओं से मंदिर और उनके जमीन को बचाने के लिए राजनीतिक दलों के नेताओं जनप्रतिनिधियों, हिंदू संगठन एवं प्रबुद्ध ग्रामीणों से सहयोग की अपील की गई। इस अवसर पर रामेश्वर भगत सुरेश यादव अरुण यादव प्रकाश भगत ओमल साह अजय कुमार राजीव कुमार चंदन पासवान सोनू यादव अशोक कुमार प्रहलाद पासवान सुशील शर्मा रूपेश गुप्ता मो इसराइल, आदि  की उपस्थित थे।

  

Related Articles

Post a comment