

पटना में स्केटिंग मैराथन के द्वारा पटना ट्रैफिक पुलिस और NCC के द्वारा जागरूकता अभियान भी चलाया गया:- पुलिस महानिदेशक जितेंद्र सिंह गंगवार
- by Raushan Pratyek Media
- 31-Aug-2025
- Views
आज पटना के मरीन ड्राइव पर बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक जितेंद्र सिंह गंगवार, पूर्व आईजी प्रांतोष कुमार दास के साथ-साथ बच्चों ने इस स्केटिंग रेस में शामिल होकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया।आज बिहार के कई जिलों से बच्चों ने इस खेल में हिस्सा लिया और खेल के माध्यम से रोड सेफ्टी के बारे में जानकारी ली और लोगों को भी जागरूक करने का प्रेरणा लिया।पटना के मरीन ड्राइव पर 3 किलोमीटर,5 किलोमीटर,10 किलोमीटर तक यह प्रतियोगिता करवाई गई,जिसमें भागलपुर से आए बच्चों ने प्रतियोगिता में जीत दर्ज कर इनाम हासिल किया । वही पत्रकारों से बात करते हुए पुलिस महानिदेशक जितेंद्र सिंह गंगवार ने कहा कि आज हर बच्चों को मोबाइल गेम छोड़कर कोई भी आउटडोर गेम में हिस्सा लेना चाहिए। जिससे उनके सेहत के साथ-साथ उनका दिमाग भी स्वस्थ रहेगा । उन्होंने कहा कि आज रविवार का दिन है , छुट्टी का दिन है, और इस छुट्टी के दिन इन बच्चों ने आज एक अलग ही ऊर्जा हम लोगों के बीच में भरा है । उन्होंने कहा कि खेल के साथ-साथ रोड सेफ्टी की पूरी जानकारी इन बच्चों को दि गई है,जो घर जाकर अपने दोस्तों परिवारों और माता-पीताओं को रोड सेफ्टी को लेकर जागरूकता फैलाएंगे । इस पूरे मामले पर पुलिस महानिदेशक जितेंद्र सिंह गंगवार ने और क्या कुछ कहा देखिए हमारी पूरी रिपोर्ट !

Post a comment