ऊर्जा सचिव की अध्यक्षता में विद्युत भवन में महत्वपूर्ण बैठक संपन्न: मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना, उपभोक्ताओं के शिकायत निवारण व सौर ऊर्जा प्रोत्साहन पर जोर


पटना, 15 जनवरी 2025: ऊर्जा सचिव सह सीएमडी बीएसपीएचसीएल श्री पंकज कुमार पाल ने विद्युत भवन में एक समीक्षत्मक बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में एनबीपीडीसीएल के प्रबंध निदेशक डॉ निलेश रामचंद्र देवरे, साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के एमडी श्री महेंद्र कुमार और मुख्यालय के वरीय अधिकारियों सहित फील्ड के विद्युत अभियंता वीसी के माध्यम से जुड़े रहे।


*पंचायत स्तर पर उपभोक्ता जागरूकता एवं उनके समस्याओं के समाधान हेतु अभियान*

बैठक में ऊर्जा सचिव ने फील्ड अभियंताओं को निर्देशित किया कि हर महीने के दूसरे शनिवार को प्रखंड/पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले कैंप में उपभोक्ताओं को सुविधा ऐप के उपयोग और इसके लाभों के बारे में जागरूक करें। इसके साथ ही नए विद्युत कनेक्शन के लिए प्राप्त आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।


1912 हेल्पलाइन के माध्यम से प्राप्त उपभोक्ता शिकायतों की समीक्षा करते हुए श्री पाल ने अधिकारियों को शिकायतों के त्वरित निवारण का निर्देश दिया। उन्होंने 1912 नंबर के व्यापक प्रचार-प्रसार पर बल दिया ताकि अधिक से अधिक उपभोक्ता इसका लाभ उठा सकें।


*मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना का लक्ष्य*

मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध  योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य से पूर्व जून 2025 तक किसानों को कृषि सम्बन्ध प्रदान करने का निर्देश देते हुए ऊर्जा सचिव ने फील्ड अभियंताओं को कृषि सलाहकारों के साथ समन्वय कर किसानों से कृषि कनेक्शन के लिए आवेदन प्राप्त करने की बात कही। उन्होंने 28 फरवरी 2025 तक सभी इच्छुक किसानों से आवेदन प्राप्त कर, निर्धारित समय से पहले कनेक्शन देने का निर्देश दिया।


ऊर्जा सचिव श्री पाल ने आरडीएसएस योजना के तहत कृषि फीडर बनाने के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया ताकि किसानों को समय पर बिजली की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।


सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए ऊर्जा सचिव ने अभियंताओं को उपयुक्त भूमि का सर्वेक्षण कर सौर परियोजनाओं के लिए रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। नहरों के किनारे सोलर पैनल लगाने की संभावनाओं पर भी विचार करने की बात कही।


ब्रेडा द्वारा सरकारी भवनों पर लगाए जा रहे रूफटॉप सोलर पैनलों के रखरखाव के लिए संबंधित विभागों को जिम्मेदारी सौंपने का निर्देश दिया गया।


श्री पाल ने बताया कि पिछले दो वित्तीय वर्षों से कंपनी लाभ में रही है। इस वित्तीय वर्ष में भी राजस्व संग्रहण पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।


बैठक में ऊर्जा सचिव ने सभी अधिकारियों को जनहित योजनाओं को प्राथमिकता देने और उनकी प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

  

Related Articles

Post a comment