पटना में अग्निशमन विभाग द्वारा एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया गया है, नियम कानून नहीं मानने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी:- IG एम सुनील कुमार नायक



पटना:-पिछले 25 अप्रैल को राजधानी पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के पटना जंक्शन के पास अग्निकांड हादसे में 6 लोगों की मौत के बाद प्रशासनिक अमला आग से जान माल की क्षति को रोकने के लिए हर संभव प्रयास में जुट गया है। इसी कड़ी में बिहार अग्निशमन विभाग अब आग बुझाने के लिए फायर फाइटिंग ड्रोन का इस्तेमाल करने जा रहा है। फायर फाइटिंग ड्रोन बहुमंजली इमारतो पर आग के प्रभाव को कम करने में कारगर साबित होंगे ।तंग गलियों और संकीर्ण जगह पर भी फायर फाइटिंग ड्रोन समय रहते पहुंच जाएंगे। खास बात यह है कि इन फायर फाइटिंग ड्रोन में फोम बेस्ड टेक्निक से आग पर काबू पाया जा सकेगा जहां केमीकल आग का प्रभाव अधिक होगा वहां पर यह तकनीक कारगर तरीके से आग पर काबू पा सकेगी।  आज पटना में इसका परीक्षण भी किया गया अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के अनुसार यह परीक्षण प्रभावित रहा आने वाले दिनों में जून को पहली बार आग लगे की घटनाओं में काबू पाने के लिए उपयोग में ले जा सकेगा।वही पटना जंक्शन पाल होटल घटना को लेकर एसपी राकेश कुमार ने कहा एक सप्ताह के अंदर सभी होटल,लॉज, कोचिंग, मॉल, अपार्टमेंट,सभी को फायर ऑडिट करने को कहा गया नहीं मानने पर करवाई की जाएगी।वही आईजी एम सुनील कुमार नायक ने कहा लगभग पटना में 300 से जायदा होटल मालिक को कहा गया की फायर सेफ्टी को लेकर आप पूरी तैयारी कर लीजिए एक सप्ताह का समय दिया गया है,वही जल्द की सभी लोगों के साथ एस के मेमोरियल हॉल में एक मीटिंग की जायेगी।वही अस्पताल,रेस्टोरेंट अपार्टमेंट,ये सभी का भी फायर सेफ्टी को लेकर जांच की जाएगी,टीम बना दी गई है,जो लोग इसका पालन नहीं करेंगे, उस हॉस्पिटल,होटल, कोचिंग, मॉल,दुकान,शॉप को सील कर दिया, अल्टीमेटम दिया जाएगा नहीं मानने पर सील सहित करवाई की जायेगी।।



  

Related Articles

Post a comment