विवादित जमीन फसल लगी व पानी भरे जमीन की नापी कराने पुलिस संग पहुंचे अंचल नाजिर को बैरंग लोटना पड़ा

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट



कटिहार जिला के बरारी प्रखंडन्तर्गत शिशिया पंचायत के शिशिया मौजा में विवादित जमीन की नापी कराने  अंचल नाजिर संतोष कुमार के साथ दो अमीन एवं सेमापुर ओपी पुलिस जब खेत पहुंची तो चारो ओर वर्षा एवं धार का पानी लबालब देख अवाक रह गये कि नापी कैसे होगी. एक तो फसल लगी दूसरी ओर चारो ओर पानी ही पानी . जब सीओ की गाड़ी से अंचल नाजिर संतोष कुमार एवं अमीन संकेत कुमार, बंटी कुमार पहुंचे तो जमीन नापी का आदेश कराने वाले मो० सगीर आलम, अशफाक आलम, मो० नस्तर पिता यार मोहम्मद नवाडीह ने पानी भरे खेत में लगे फसल के बीच जमीन नापी करने को कहा वहीं मौजूद दूसरे पक्ष ने जमीन पर अपना दावा ठोका. पुलिस की मोजूदगी में नापी कराने गये अंचल नाजिर को बताया कि मौजा- शिशिया, थाना नम्बर - 192, खाता - 169, खेसड़ा - 5O4,रकवा - O. 84 डीसमल  की रजिस्ट्री जमीन स्वामी कमलेश्वरी देवी पति स्व० विश्वनाथ भगत सुजापुर से 1988 में सौकत अलि, अबु बकर,सरीदउद्दीन शिशिया वार्ड - 09 के नाम केवाला कराया था. जिसका डीड न० 11258 है. जो उसी जमीन को नवाडीह के सगीर आलम तीनो भाई ने कमलेश्वरी देवी की पुत्री से 2O21 में केवाला करा अंचल से नामांतरण कराया ह्रै जिसके विस्द्ध  न्यायालय में वाद दायर किया गया है. अंचल कार्यालय से प्राप्त दो नोटिस जो दिनांक - 21. O8. 2O23 का दो नोटिस नापी का भेजा गया जिसमें एक ही जमीन की दो तिथि 25 एवं 3O अगस्त को उक्त जमीन नापी का आदेश देख लोग चकित हैं कि आखिर यह हो क्या रहा है. अंचल नाजिर ने बताया कि खेत में पानी रहने एवं फसल लगी रहने के कारण नापी स्थगित किया गया. जबकि सीओ से एक ही जमीन की एक ही तिथि को दो डेट की नापी की नोटिस के सवाल पर बताया कि ऐसा नही होता ह्रै. नापी के आवेदन स्वीकृत के एक सप्ताह में नापी कराया जाता है. ऐसा ह्रै तो जाँच कर कार्रवाई की जायेगी. जबकि नापी कराने गये अंचल नाजिर को वापस लौटना पड़ा. मौके ग्रामीण की काफी भीड़ जुटी रही.

  

Related Articles

Post a comment