

पटना के दरभंगा हाउस में असामाजिक तत्वों ने चलाया बम गाड़ी क्षतिग्रस्त,जांच में जुटी पुलिस।।
- by Raushan Pratyek Media
- 05-Mar-2025
- Views
राजधानी से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां पीयू में असामाजिक तत्वों द्वारा बमबाजी की घटना को अंजाम दिया गया है।मामला पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के अशोक राज पथ स्थित दरभंगा हाउस के इकोनॉमिक्स लाइब्रेरी के समीप का है जहां संस्कृत प्रोफेसर लक्ष्मी नारायण सिंह के स्कॉर्पियो कार पर बमबाजी की घटना को अंजाम दिया गया है।बताया जा रहा है कि चुनावी विवाद को लेकर असामाजिक तत्वों द्वारा बमबाजी की इस घटना को अंजाम दिया गया है।घटना स्थल से पुलिस ने सुतली के टुकड़े और ब्लास्ट हुए पाउडर को साक्ष्य के रूप में पुलिस ने इकट्ठा किया है।दरअसल पटना यूनिवर्सिटी में आगामी मार्च 29 तारीख को मतदान की तिथि की घोषणा कर दी गई है ऐसे में दर्जनों असामाजिक तत्वों द्वारा बमबाजी की गई है।फिलहाल घटना स्थल पर पहुंचे पटना टाऊन एएसपी दीक्षा सहित पीरबहोर थाना पुलिस पहुंचे और मामले की पड़ताल में जुटी है।वही इस घटना मेंक्षतिग्रस्त हुए वाहन के ऑनर सह पीयू के संस्कृत प्रोफेसर लक्ष्मी नारायण सिंह ने बताया कि घटना के वक्त वो छात्रों का क्लास ले रहे थे जिस दरम्यान तेज धमाका हुआ जिससे अफरा तफरी मच गई।बहरहाल पुलिस की जांच मामले में जारी है।।

Post a comment