

प्रखंड स्तरीय युवा खेल उत्सव में 15 से 35 वर्ष के कोई भी युवा छ्ह सितम्बर को आदर्श मध्य विद्यालय में भाग ले सकते हैं
- by Raushan Pratyek Media
- 05-Sep-2023
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिलान्तर्गत बरारी प्रखंड में जिला पदाधिकारी के निदेश के आलोक में युवा उत्सव कलाकारों की प्रतियोगिता अध्यक्ष सह प्रखंड विकास पदाधिकारी पूरण साह, सचिव सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि कला संस्कृति एवं युवा विभाग के द्वारा छ्ह सितम्बर को आदर्श मध्य विद्यालय गुरूबाजार के प्रांगण में प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा जिसमें दो फोटो एवं आधार के साथ प्रतिभागी कलाकार की उम्र - 15 से 35 वर्ष हो समूह गायन, समूह लोकनृत्य, एकांकी नाटक,शास्त्रीय नृत्य,गायन,वादन, हारमोनियम वादन, चित्रकला,मूर्तिकला, फोटोग्राफी आदि में भाग लेकर प्रखंड स्तर पर सेलेक्सन होने पर जिला एवं प्रदेश स्तर पर खेल,कलाकार भाग लेकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सकते हैं.

Post a comment