17.jpeg)

पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव व मुकेश सहनी का आगमन बरारी जागेश्वर उवि के मैदान में चुनावी सभा शनिवार को
- by Raushan Pratyek Media
- 20-Apr-2024
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के बरारी विधानसभा के बरारी प्रखंड हाई स्कूल के मैदान में लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के लोकसभा से कांग्रेस प्रत्यासी तारिक अनवर के लिए बरारी विधानसभा की मतदाता के बीच पूर्व मुख्यमंत्री सह राजद नेता तेजस्वी यादव एवं वीआईपी नेता मुकेश सहनी की सभा जागेश्वर उच्च विद्यालय गुरुबाजार के मैदान में 20 अप्रेल को दिन के एक बजे होने की तैयारी में जुटा इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता . गठबंधन के नेता अल्तमस दीवान , गुरुदयाल सिंह , विश्वनाथ चौधरी , बिमल मालाकार , केदार सिंह , सिमरनजीत सिंह , मिथलेश सिंह , जहाँगीर आदि ने कार्यक्रम की जानकारी दी . सभा को लेकर तैयारी में जुटे इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता एवं नेता .

Post a comment