बेशुसराय में भिखारी ठाकुर के 135 वां जयंती पर कलाकारों ने याद किया

बेगुसराय में माॅडर्न थियेटर फाॅउण्डेशन के कलाकारों ने शहर के दिनकर कला भवन परिसर में भोजपुरी के शेक्सपीयर भिखारी ठाकुर की 135 वीं जयंती के अवसर पर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व से रंगकर्मियों को अवगत कराया, उनकी अमर कृति बिदेसिया का पाठ किया तथा भोजपुरी लोक नाटक बिदेसिया का गायन किया।  नाट्य निर्देशक परवेज़ यूसुफ़ ने अपने कहा कि भिखारी ठाकुर ने अपने लोकनाटकों के माध्यम से सामाजिक विडंबनाओं को सामने लाने का प्रयास किया है। आज उनकी 135 वीं जयंती है। भिखारी ठाकुर के अधिकांश नाटकों में पलायन एक महत्वपूर्ण सामाजिक बिडम्बना रही है जो आज भी जारी है। रंगमंच हमेशा दर्शकों के समक्ष होनेवाली वर्तमान की कला है।

बिदेसिया नाटक के संबंध में कहा कि माॅडर्न थियेटर फाॅउण्डेशन ने अपने आरंभ काल से ही देश के कई हिस्सों में इसकी प्रस्तुति करती रही है। नये वर्ष जनवरी के अंतिम सप्ताह में इसकी प्रस्तुति पुन: की जाएगी। 

उक्त अवसर पर गायिका व अभिनेत्री सुशीला कुमारी ने बिदेसिया के लोक गीतों का सामूहिक गायन किया। माॅडर्न थियेटर फाउंडेशन के रंगकर्मियों में सुशीला कुमारी के अलावा दीपा कुमारी, एकता कुमारी, गुड़िया कुमारी, छवि कुमारी, राहुल कुमार, संटू कुमार, संजीव कुमार, पिन्टू कुमार, कृष्णा नितीश आदि रंगकर्मी उपस्थित थे।

  

Related Articles

Post a comment