अरवल : प्रखंड मुख्यालय से नगर पंचायत के अधिकारियों ने हटवाया कचड़ा।

संजय सोनार/कुर्था अरवल








प्रत्येक न्यूज में छपी खबर का हुआ असर।







कुर्था (अरवल) स्थानीय प्रखंड मुख्यालय में नगर पंचायत के सभी कचड़ों को ड्रम्प किया जा रहा था जिसको लेकर *प्रत्येक न्यूज* ने पिछले अंक में कचड़ा डंपिंग जोन बना कुर्था प्रखंड मुख्यालय नामक शीर्षक के साथ प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया था जिसका असर यह हुआ कि नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी के निर्देश पर कुर्था प्रखंड मुख्यालय में लगे कचरे को जेसीबी के मदद से लगातार हटाने का कार्य किया जा रहा है जिसको लेकर प्रखंड के अधिकारियों व कर्मियों में काफी खुशी देखी जा रही है जो कि कचरा डंपिंग जोन होने की वजह से अक्सर दुर्गंध निकलते रहते थे जिसकी वजह से प्रखंड में कार्यरत अधिकारियों और कर्मियों को कार्य करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था कि बीते दिनों प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉक्टर जियाउल हक ने भी अरवल जिला अधिकारी को पत्र के माध्यम से प्रखंड मुख्यालय में नगर पंचायत से आ रहे कचरे को डंप किया जा रहा था जिसको लेकर कार्रवाई की मांग की थी जिस पर अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्यपालक पदाधिकारी को यथाशीघ्र प्रखंड मुख्यालय से कचरे को हटाने का निर्देश दिया जिसके बाद जेसीबी मशीन के माध्यम से प्रखंड मुख्यालय में लगे कचरे को लगातार हटाने का कार्य किया जा रहा है हालांकि *प्रत्येक न्यूज* के इस पहल को भी लोगों ने काफी सराहना की है ग्रामीणों ने कहा कि *प्रत्येक न्यूज* अक्सर जमीन से जुड़े मुद्दे उठाती रही है जिसका असर होता है कि उन मामले पर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट होता है और त्वरित कार्रवाई किया जाता है जिसको लेकर बीते दिनों भी यह *प्रत्येक न्यूज* का ही असर है कि कई माह से कुर्था प्रखंड मुख्यालय कचरा डंपिंग जोन बना हुआ था जिसे *प्रत्येक न्यूज* में खबर प्रकाशित के बाद अधिकारियों की आंख खुली और आनन-फानन में कचरे को हटाने का कार्य अनवरत जारी है।

  

Related Articles

Post a comment