अरवल : राजद नेता को एक महिला ने बीच सड़क पर जमकर पीटा।

रिपोर्ट / संजय सोनार





112 नंबर की पुलिस ने दोनों को थाने लाया, पीआर बॉन्ड पर छोड़ा गया।




कुर्था (अरवल) स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के कुर्था प्रखंड मुख्यालय के मुख्य द्वार पर उसे समय अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया जब एक महिला राष्ट्रीय जनता दल के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के पूर्व जिला महासचिव वीरेंद्र चंद्रवंशी को बीच सड़क पर गर्दन पकड़कर पीटने लगी हालांकि उक्त घटना को देखते ही इर्द-गिर्द के ग्रामीण कुछ समझ नहीं पा रहे थे तब तक कुछ ही देर में 112 नंबर की गाड़ी उक्त घटनास्थल पर पहुंची जिसके बाद राजद नेता व उक्त महिला को थाने लाया जानकारी के अनुसार उक्त राजद नेता एलआईसी में बतौर अभिकर्ता के रूप में भी कार्य करता है जिसे कुर्था थाना क्षेत्र के पोखरा पर गांव निवासी रंजीत गोस्वामी की पत्नी उषा देवी ने भी उससे अपनी बीमा कराई हुई थी थाने में पहुंचने पर थानाध्यक्ष को महिला ने बताया कि हमने इन्हें प्रीमियम का पैसा कब के दे दिए हैं लेकिन अब तक इनके द्वारा प्रीमियम का रसीद हमें नहीं दिया गया वहीं राजद नेता सह एलआईसी अभिकर्ता वीरेंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि उक्त महिला हमें वह पैसा नहीं दिया है जिसके बाद कुर्था थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने दोनों को इस मामले में सबूत लाने की बात कही आखिर आपने पैसा दिया इसका प्रूफ कहां है दोनों को बुधबार कुर्था थाने में प्रूफ के साथ बुलाया गया है इस संबंध में कुर्था थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने बताया कि एक महिला द्वारा एक युवक को मारपीट की जा रही थी जिसके बाद 112 नंबर की पुलिस दोनों को थाने लाया है जिसमें पता चला कि उक्त युवक एलआईसी का अभिकर्ता है जो पोखरा पर गांव निवासी रंजीत गोस्वामी की पत्नी उषा देवी ने इनसे एलआईसी कराई हुई थी महिला का कहना है कि हमने प्रीमियम का पैसा दिया लेकिन उन्हें रसीद नहीं दी गई थी वही एजेंट द्वारा कहा जा रहा है कि हमें पैसा नहीं दी गई है इस मामले में जांच की जा रही है जांच के बाद आगे की कारवाई किया जाएगा।

  

Related Articles

Post a comment