हसनपुर प्रखंड के पटसा गांव स्थित मनोकामना हनुमान मंदिर में अष्टयाम महायज्ञ का हुआ शुभारंभ।



समस्तीपुर(हसनपुर):- प्रखंड क्षेत्र के पटसा गांव स्थित  प्रसिद्ध मनोकामना हनुमान मंदिर में विश्वकल्याणार्थ शनिवार से अष्ट्याम महायज्ञ का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर श्री राम जय राम जय जय राम के नारे के साथ आसपास का माहौल भक्तिमय बना हुआ है। इस महायज्ञ कार्यक्रम का आयोजन श्री हरिश्चंद्र झा,गोपाल जी झा के सौजन्य से किया जा रहा है। महायज्ञ के दौरान पुरोहित पंडित श्री मनोज झा के द्वारा पूरे विधि विधान से संकल्प करवाकर महायज्ञ प्रारंभ किया गया। बताया जाता है की पटसा गांव स्थित इस मनोकामना हनुमान मंदिर की स्थापना लगभग 100 वर्षों पूर्व ऋषि अवधुत बाबा के द्वारा किया गया था। अष्टयाम महायज्ञ कार्यक्रम के दौरान मौके पर कृष्णचंद्र झा,प्रेमचंद्र झा, प्रभाषचंद्र झा,हरिश्चंद्र झा,अनिरुद्ध झा,सुभाषचंद्र उर्फ विदुर जी झा,श्यामा झा, रंजू देवी,कामिनी देवी,रिंकू रानी सहित अन्य गणमान्य लोगों के द्वारा अष्टयाम महायज्ञ में बढ़ चढ़ कर सक्रिय भूमिका निभाई जा रही है ।

  

Related Articles

Post a comment