आकांक्षी प्रखण्ड : पायलट के तहत एनीमिया, कुपोषण और फाइलेरिया मुक्ति को 10 पंचायतों का चयन।

बीडीओ ने छह सूचकांकों के शत प्रतिशत  लक्ष्य प्राप्ति को दिया आवश्यक दिशानिर्देश।


अश्वनी कुमार, समस्तीपुर 



समस्तीपुर (हसनपुर) - जिले के आकांक्षी प्रखंड हसनपुर में बीडीओ कक्ष में बीडीओ मनोज कुमार की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में संपूर्णता अभियान अंतर्गत सभी छह सूचकांकों के शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया। संपूर्णता अभियान अंतर्गत प्रथम तिमाही में गर्भावस्था पंजीकरण, 30 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का मधुमेह एवं रक्तचाप जांच, मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण, स्वयं सहायता समूह को रिवाल्विंग फंड का वितरण एवं शत प्रतिशत गर्भवती माता को पोषाहार का वितरण का जायजा लिया गया। बैठक में स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत तीन लक्ष्य, बाल विकास परियोजना, कृषि विभाग एवं जीविका अंतर्गत स्थिति संबंधित विभाग के पदाधिकारी द्वारा विस्तार पूर्वक बताया गया। साथ ही लक्ष्य की प्राप्ति हेतु वर्तमान में चल रहे समुदाय आधारित विभिन्न कार्यक्रम एवं गतिविधि के बारे में चर्चा किया गया। आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम अंतर्गत सभी 40 इंडिकेटर के सभी विभाग के इंडिकेटर पर चर्चा करते हुए पीरामल स्वास्थ्य से प्रोग्राम लीडर अंजय कुमार के द्वारा बताया गया और संपूर्णता अभियान के 6 सूचकांकों के साथ साथ सभी 40 इंडिकेटर के लक्ष्य प्राप्ति हेतु कहा गया। प्रखंड के दस पंचायत में पायलट के तहत एनीमिया मुक्त पंचायत के लिए औरा, परोड़िया, नयानगर, सकरपुरा और कुपोषण मुक्त पंचायत के लिए देवधा, फुलहारा, बड़गांव, मरांची उजागर और फाइलेरिया मुक्त पंचायत के लिए मंगलगढ़ और दुधपुरा का चयन किया गया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि कि उपर्युक्त सभी पंचायत को कैंप मोड में काम कर स्वस्थ्य पंचायत बनाना है।


प्रखंड का संपूर्णता अभियान सूचकांक की वर्तमान उपलब्धि इस प्रकार है -  


1) स्वास्थ्य विभाग के तीन सूचकांकों प्रसव पूर्व जाँच 100 प्रतिशत, हाइपरटेंशन 63 प्रतिशत तथा डायबिटीज 63 प्रतिशत है। 


2) बाल विकास परियोजना के सूचकांक गर्भवती महिलाओं को टेक होम राशन वितरण में वर्तमान स्थिति 100 प्रतिशत है ।


3) कृषि विभाग के सूचकांक मृदा कार्ड बनवाने में वर्तमान स्थिति 100 प्रतिशत तथा सोशल डेवलपमेंट के सूचकांक रिवाल्विंग फंड वितरण में वर्तमान स्थिति 96 प्रतिशत है। 


प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बैठक में शामिल जीविका कर्मी को निर्देश दिया गया कि जल्द से जल्द सभी लक्ष्य प्राप्त करें।

उक्त बैठक में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी नुतन कुमारी, पीरामल स्वास्थ्य प्रोग्राम लीडर अंजय कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविन्द कुमार, प्रखंड कृषि समन्वयक अवध शरण यादव, जीविका समन्वयक प्रदीप कुमार, महिला पर्यवेक्षिका कुमारी रंजिता, रीचा कुमारी ने भाग लिया।

  

Related Articles

Post a comment