बेगूसराय के प्रसिद्ध माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल में पृथ्वी दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन


प्रशान्त कुमार ब्यूरो प्रमुख



बेगूसराय जिले के प्रसिद्ध माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल में पृथ्वी दिवस के मौके कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने संगीत, नृत्य और भाषण के माध्यम से पृथ्वी को बचाने का संदेश प्रस्तुत किया। बच्चों की प्रस्तुतियाँ न केवल भावनात्मक थीं, बल्कि एक जागरूक नागरिक बनने की प्रेरणा भी देती थीं। पृथ्वी दिवस आयोजन के बाद विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों के साथ विद्यालय के प्राचार्य डॉ. शीतल ने भी पौधारोपण किया। प्राचार्या डॉ. शीतल ने अपने संबोधन में कहा की पृथ्वी हमारी माँ है, और हमें उसकी रक्षा उसी स्नेह से करनी चाहिए जैसे माँ अपने बच्चों की करती है। हम सभी के छोटे-छोटे प्रयास ही आने वाले कल को हरित, सुरक्षित और सुंदर बना सकते हैं। मैं अपने सभी छात्रों से आग्रह करती हूँ कि वे पर्यावरण की रक्षा को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। विद्यालय के निदेशक डॉ. मनीष देवा ने कहा की माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल का उद्देश्य केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता नहीं, बल्कि बच्चों को एक जागरूक, जिम्मेदार और संवेदनशील नागरिक बनाना भी है। पृथ्वी दिवस के अवसर पर हम सभी का यह संकल्प होना चाहिए कि हम अपने छोटे-छोटे कार्यों से इस धरती को एक बेहतर स्थान बनाएं। वृक्षारोपण सिर्फ एक प्रतीक नहीं, बल्कि प्रकृति के प्रति हमारी आस्था और प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

यह कार्यक्रम निश्चित रूप से बच्चों के मन-मस्तिष्क में पर्यावरण के प्रति एक नई चेतना का संचार करेगा।

  

Related Articles

Post a comment