

पीएम की सभा को सफल बनाने के लिए पूर्व मंत्री ने चलाया जनसंपर्क अभियान - किया कई गांव का दौरा
- by Raushan Pratyek Media
- 22-Apr-2025
- Views
मुजफ्फरपुर : आगामी 24 अप्रैल को मधुबनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अजीत कुमार मंगलवार को कांटी क्षेत्र के कई गांवों का दौड़ा कर लोगों से जनसंपर्क किया। इस क्रम में उन्होंने लोगों से 24 अप्रैल को मधुबनी पहुंचकर प्रधानमंत्री के सभा को ऐतिहासिक बनाने का अपील किया।
श्री कुमार ने क्षेत्र के किशुनगर , सिरसिया, नारायण भेरियाही , शेरुकांही, रोशनपुर ,नारायणपुर, बाहुआरा आदि गांवों में लोगों के साथ बैठक कर तैयारी का समीक्षा किया । उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री की सभा में कांटी क्षेत्र से जाने की पूरी तैयारी कर ली गई है। हमारे कार्यकर्ता 231 छोटी - बड़ी गाड़ियों के साथ मधुबनी पहुंचकर न केवल सभा को सफल करेंगे , बल्कि प्रधानमंत्री का ऐतिहासिक स्वागत भी करेंगे।
श्री कुमार के साथ इस अभियान में डॉक्टर शशी रंजन पांडे, साकेत रमन पांडे , शिवम कुमार सिंह ,रवीश कुमार, मोहम्मद शमीम, इंद्र मोहन झा, डॉक्टर अमरेश कुमार ,पवन कुमार सिंह ,सुमन कुमार सिंह, सरोज पांडे, सुरेंद्र सिंह ,दीपक कुमार टुना, बृजमोहन ठाकुर, रमेश कुमार ,मुरारी झा, ब्रज मोहन ठाकुर, गुड्डू पासवान सहित कई लोग शामिल थे.
मुजफ्फरपुर रिपोर्ट रूपेश कुमार

Post a comment