विधानसभा चुनाव 2025: बरारी प्रखंड में सैन्यबल ठहराव स्थलों का SHO ने किया निरीक्षण

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट

कटिहार जिला के बरारी प्रखंड अन्तर्गत विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर क्षेत्र में सैन्यबल ठहराव स्थल का निरिक्षण किया . विधानसभा चुनाव  को लेकर श्रीगुरु नानक कन्या प्लस टू उवि ,  प्लस टू जागेश्वर उवि गुरुबाजार एवं एसजेएनसी प्लस टू उवि बरेटा सेमापुर में थानाध्यक्ष सुमेश कुमार ने ठहराव को लेकर विद्यालय में शौचालय , पेयजल , बिजली एवं कमरे की स्थिति का जायजा लिया . थानाध्यक्ष ने विद्यालय प्रबंधन से बात कर विद्यालय में व्यवस्था आदि पर विस्तार से निरिक्षण कर सैन्यबल ठहराव की बात कही . उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं आमजनो को भयमुक्त चुनाव कराना है . मौके पर पुअनि छोटू कुमार सहित  विद्यालय के शिक्षक आदि मौजूद रहे ।।

  

Related Articles

Post a comment