

विधानसभा चुनाव 2025: बरारी प्रखंड में सैन्यबल ठहराव स्थलों का SHO ने किया निरीक्षण
- by Raushan Pratyek Media
- 29-Sep-2025
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के बरारी प्रखंड अन्तर्गत विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर क्षेत्र में सैन्यबल ठहराव स्थल का निरिक्षण किया . विधानसभा चुनाव को लेकर श्रीगुरु नानक कन्या प्लस टू उवि , प्लस टू जागेश्वर उवि गुरुबाजार एवं एसजेएनसी प्लस टू उवि बरेटा सेमापुर में थानाध्यक्ष सुमेश कुमार ने ठहराव को लेकर विद्यालय में शौचालय , पेयजल , बिजली एवं कमरे की स्थिति का जायजा लिया . थानाध्यक्ष ने विद्यालय प्रबंधन से बात कर विद्यालय में व्यवस्था आदि पर विस्तार से निरिक्षण कर सैन्यबल ठहराव की बात कही . उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं आमजनो को भयमुक्त चुनाव कराना है . मौके पर पुअनि छोटू कुमार सहित विद्यालय के शिक्षक आदि मौजूद रहे ।।

Post a comment