वोटर अधिकार यात्रा के समापन पर विपक्षी पर गरजे तेजस्वी यादव बोले मोदी जी झूठ की फैक्ट्री, होलसेलर व डिस्ट्रीब्यूटर हैं
- by Raushan Pratyek Media
- 01-Sep-2025
- Views
पटना से ब्यूरो चीफ अजय शंकर की रिपोर्ट
पटना। 17 अगस्त से सासाराम से शुरू हुई वोटर अधिकार यात्रा का समापन आज पटना में हुआ। इस अवसर पर एकजुटता दिखाते हुए इंडिया गठबंधन के कई वरिष्ठ नेता राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, तृणमूल कांग्रेस के यूसुफ पठान समेत कई राज्यों के पूर्व मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक और एमपी सहित कई नेता रैली में शामिल हुए। सभा को संबोधित करते हुए वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा की बाबा साहब अंबेडकर ने हमें संविधान दिया और आज उसे संविधान को भाजपा के द्वारा मतदान आयोग के साथ मिलकर खत्म करने की साजिश रची जा रही है। जिसे बिहार की जनता कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। आने वाले विधानसभा चुनाव में हम इनको अच्छी तरह से सबक सिखाएंगे, और इनको उखाड़ फेंकेंगे। जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार विधानसभा के विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा यह सरकार नकलची है हमने जो जो घोषणाएं की घोषणाएं बिहार सरकार वही घोषणाएं कर रही है लेकिन हमारा दिमाग और सोच विजन कहां से लाएंगे। आप बताइए आपको नकलची मुख्यमंत्री चाहिए या असली मुख्यमंत्री। बिहार लोकतंत्र की जननी है और भाजपा चुनाव आयोग के साथ मिलकर लोकतंत्र की जननी से ही लोकतंत्र को खत्म कर देना चाहती है जिसे हम कतई होने नहीं देंगे। डबल इंजन की सरकार में एक इंजन अपराध में लगा हुआ है वहीं दूसरा इंजन भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है। आज बिहार की बच्चे और युवा के जुबान पर वोट चोर, गद्दी छोड़ का नारा सर चढ़कर बोल रहा है। आने वाले विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता एनडीए के नेताओं को सबक सिखाएगी। हम इनको गद्दी से उखाड़ फेंकेंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की माधवापुरा में हमने एटम बम दिखाया था। हाइड्रोजन बम अब आ रहा है। वोट की चोरी की सच्चाई का पता पूरे देश के जनता को लगने जा रहा हैम मैं आपको गारंटी के साथ कहता हूं कि हाइड्रोजन बम के बाद नरेंद्र मोदी अपना चेहरा पूरे देश को दिखा नहीं पाएंगे। मैं बिहार की युवाओं को कहना चाहता हूं कि वोट की चोरी का मतलब अधिकार की चोरी, आरक्षण की चोरी, रोजगार की चोरी, शिक्षा की चोरी, लोकतंत्र की चोरी, युवाओं की भविष्य की चोरी है। मैं आपको बता देना चाहता हूं यह केवल आपके वोट का अधिकार को ही नहीं छीन रहे हैं बल्कि भविष्य में आपकी जमीन भी अडानी और अंबानी को दे देंगे। जिन शक्तियों ने महात्मा गांधी की हत्या की वही शक्ति लोकतंत्र व संविधान की हत्या करने पर तुली है। हम ऐसा नहीं होने देंगे हमने बिहार से इसकी शुरुआत कर दी है और इसकी गूंज पूरे देश में जाएगी। और पूरे देश की युवा एक साथ उठकर हमारे साथ खड़े होंगे। हम इनकी एक नहीं चलने देंगे और इनको गद्दी से हटाकर ही दम लेंगे।
वोटर अधिकार यात्रा के समापन के मौके पर पूरे पटना को बैनर एवं होर्डिंग से पाट दिया गया था। गांधी मैदान से लेकर डाक बंगला चौराहे से इनकम टैक्स गोलंबर तक केवल बैनर और पोस्टर ही नजर आ रहे थे। चिलचिलाती धूप में भी लोग बैनर और तख्ती लेकर अपने नेता राहुल और तेजस्वी के सम्मान में धूप में खड़े दिखे। हाथ पर मैं बैनर और तख्ती लेकर महागठबंधन के कार्यकर्ता नारेबाजी कर रहे थे। ढोल नगारों की धुन पर धूप में भी कार्यकर्ता नाचते हुए दिखे। इसी बीच हाई कोर्ट की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने रैली को डाक बंगला पर ही रोक दिया। जहां पर यह सभा में तब्दील हो गई ।और बारी-बारी से महागठबंधन के नेता जनता को डाक बंगला चौराहे से संबोधित किया। कार्यकर्ता पूरे जोश खरोश के साथ नारेबाजी कर रहे थे। इस बीच पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बना रहा और लोग आपस में धक्का मुक्की करते हुए देखे गये। सभी आगे बढ़ने की होड़ में लगे थे और एक झलक अपने नेता को पाने को बेताब दिखे।


Post a comment