विश्व माहवारी दिवस के अवसर पर चलाया गया जागरूकता अभियान।



माहवारी के समय स्वच्छता का रखें विशेष ध्यान । डॉ संगीता मिश्रा, बीईओ 


अश्वनी कुमार, समस्तीपुर 


समस्तीपुर (हसनपुर) - समस्तीपुर जिला अंतर्गत आकांक्षी प्रखंड हसनपुर के कस्तूरबा गांधी विद्यालय एवं मलहीपुर  विद्यालय में विश्व माहवारी दिवस 28 मई के उपलक्ष्य में पीरामल स्वास्थ्य के प्रोग्राम लीडर अंजय कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ संगीता मिश्रा, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक चंदन कुमार सिंह के सामूहिक प्रयास से  जागरूकता अभियान चलाया गया। उक्त कार्यक्रम में छात्राओं के बीच माहवारी के दौरान होने वाली समस्याओं, माहवारी के दौरान स्वच्छता, माहवारी के दौरान आयरन एवं पोषण युक्त खान-पान, मासिक धर्म के दौरान सामान्य स्वच्छता बनाए रखने के महत्व पर चर्चा किया गया। कार्यक्रम के दौरान बीईओ डॉ संगीता मिश्रा के द्वारा मासिक धर्म के संबंध में आम मिथकों और भ्रांतियों पर चर्चा की गई। लड़कियों को प्रश्न पूछने के लिए प्रोत्साहित किया गया और किसी भी गलत जानकारी को दूर करने के लिए तथ्यात्मक उत्तर दिए। इसके अलावा योगासन सिखाया गया जो मासिक धर्म के दौरान पेट दर्द और परेशानी को कम करने में मदद कर सकते हैं। मासिक धर्म के दर्द को प्रबंधित करने के अन्य तरीकों पर सुझाव दिए गए।वहीं बालिकाओं को जागरूक करने हेतु माहवारी संबंधित पोस्टर प्रतियोगिता इत्यादि आयोजित किया गया एवं इसमें भाग लेने वाले बालिकाओं को प्रोत्साहित किया गया। उक्त मौके पर पीरामल स्वास्थ्य के प्रोग्राम लीडर अंजय कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ संगीता मिश्रा, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक चंदन कुमार सिंह, आशीष मलिक, ज्ञानेंद्र मिश्रा , स्टाफ नर्स स्मिता कुमारी, संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक, छात्राएं एवं शिक्षक गण में रितु कुमारी, रूबी कुमारी उपस्थित थे।

  

Related Articles

Post a comment